कांग्रेसियों ने की बारिश के पानी की निकास की पुख्ता व्यवस्था करने की मांग

अजमेर ! राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिवकुमार बंसल महेश चौहान ओबीसी विभाग के जिला अध्यक्ष मामराज सेन ने जिला कलेक्टर अजमेर को पत्र लिखकर अजमेर में भारी बारिश से जलमग्न क्षेत्र में पीड़ित क्षेत्र वासियों को राहत पहुंचाने एवं पानी के स्थाई निकास की पुख्ता व्यवस्था करने की मांग की है ।

कांग्रेसियों ने एक वक्तव्य जारी कर बताया कि ऐतिहासिक आना सागर झील का कैचमेंट एरिया छोटा करने के कारण वैशाली नगर क्षेत्र की अधिकांश कॉलोनिया एवं सड़के जलमग्न हो गई है एवं आनासागर का पानी आना सागर सर्कुलर रोड पर आ गया है जिससे क्षेत्र वासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।

उन्होंने बताया कि अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में निचली बस्तियां जानमग्न हो गई है और अधिकांश लोगों के घरों में पानी भरा होने के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है ।

कांग्रेसियों ने बताया कि भारी बरसात के कारण स्मार्ट सिटी एक गांव में तब्दील हो गई है और शहर वासियों का जीना दुभर हो गया है । उन्होंने जिला प्रशासन से अविलंब राहत कार्य प्रारंभ करने का आग्रह किया है।

प्रेषक
डॉ राजकुमार जयपाल
पूर्व विधायक
उपाध्यक्ष राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी

9414400000

error: Content is protected !!