जिला प्रमुख के निवास पर पहुच ग्रामवासियों एवं जनप्रतिनिधिगण द्वारा प्रस्तुुत की गई परिवेदनाऐं

दिनांक 10.09.2024 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है। किन्तु आदिनांक 10.09.2024 को अजमेर में अतिवर्षा के कारण जनसुनवाई को स्थगित किया गया। जनसुनवाई स्थगित होने के उपरान्त भी जिले के विभिन्न ग्रामवासियों एवं जनप्रतिनिगण द्वारा जिला प्रमुख निवास पर पहुच कर अपनी अपनी परिवेदनाओं से जिला प्रमख्ुा को अवगत कराया गया। प्राप्त परिवेनाओं पर जिला प्रमुख द्वारा तत्काल ही मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं संबंधित अधिकारियंो को निर्देष प्रदान किये गये। जिनमें विषेष परिवेदनाए/प्रकरण निम्नानुसार हैः-
1. प्रार्थीगण ग्राम सिरोंज ने ग्राम पंचायत सिरोंज में सरपंच द्वारा विकास कार्यो में भ्रष्टाचार करके सरकार को पहुंचाई गई करोड़ों रूपयों की राजस्व हानि की निष्पक्ष जॉच करवाने हेतु निवेदन किया है।
2. ग्रामवासी ग्राम बांसेली ने अवगत कराया है कि ग्राम पंचायत बांसेली के सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी द्वारा महानरेगा एवं अन्य विकास योजनाओं में सरकारी धन का दुरूपयोग कर राज्य सरकार को करोड़ो रू. की राजस्व हानि पहुंचाई जा रही है। ग्रामवासीगण ने प्रकरण की निष्पक्ष जॉच करवाने हेतु निवेदन किया है।
3. समस्त प्रार्थीगण घुमन्तु जाति ग्राम भवानीखेड़ा, नरवर ने अवगत कराया कि समस्त प्रार्थीगण मेहनत, मजदूरी व मांगकर गुजारा करते है एवं प्रार्थीगण के परिवार कच्चे मकानो में रहते है। वर्षाकाल में जीना दुष्वार हो जाता है साथ ही पानी बिजली आदि मूलभूत सुविधायें भी नही है। प्रार्थीगण ने मूलभूत सुविधाओं बिजली, पानी तथा मकान तथा आवासीय मकान के पट्टे दिलवाने हेतु निवेदन किया है।
4. श्री राजेन्द्र बागड़ी जिला परिषद सदस्य ने अवगत कराया कि श्री सीमेंट ब्यावर द्वारा अपने क्षेत्र से बाहर आवंटित सीमा मे जो अवैध खनन किया जा रहा है उससे आस-पास के ग्रामवासियों में गहरा रोष व्याप्त है। उसका मूल कारण प्रदूषण एवं प्रदूषण से होने वाली बीमारी, चारागाह/सिवायचक भूमि पर अतिक्रमण/अधिग्रहण है। अतः जिला परिषद सदस्य द्वारा उक्त सहित इनके द्वारा ग्राम पंचायतो के अधिग्रहण क्षेत्र, आवंटित क्षेत्र, ग्राम पंचायत भूमियो के उपयोग, ग्राम पंचायतों के लिये उपयोगिता सहित एवं सिवायचक भूमियों पर अतिक्रमण व सीमा निर्धारण के संबंध में उच्चस्तीरीय जॉच कमेटी गठित द्वारा जॉच कराने के लिये निवेदन किया है।
5. ग्रामवासी बूबकिया पंचायत समिति भिनाय ने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत बूबकिया के सरपंच गणपत ग्वाला व सचिव भागचन्द्र चौधरी अपने पद का दुरूपयोग कर मनमर्जी से फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। प्रार्थीगण ने सरपंच व सचिव के इस कृत्य पर रोक लगाने हेतु निवेदन किया है।
6. अब्बास अली सेवानिवृत्त ग्राम विकास अधिकारी पंचायत समिति भिनाय ने अवगत कराया कि प्रार्थी दिनांक 30.06.2019 को राजकीय सेवा से सेवानिवृत्त हुआ हे। प्रार्थी की सेवा पुस्तिका के अभाव में पेंषन प्रकरण का निस्तारण नही हो पाया। पंचायत समिति भिनाय से पेंषन परिलाभ एवं पेंषन का भुगतान किया जाना है। प्रार्थी ने पेंषन परिलाभ एवं पेंषन का भुगतान करवाने हेतु निवेदन किया है।
7. मनोहर लाल खटीक, ग्राम विकास अधिकारी पंचायत समिति जवाजा ने अवगत कराया कि प्रार्थी को वेतन की एरियर राषि का भुगतान आज दिनांक तक नही किया गया है। जिससे प्रार्थी आर्थिक व मानसिक रूप से परेषान है। प्रार्थी ने वेतन की एरियर राषि का भुगतान करवाने हेतु निवेदन किया हैं
8. समस्त ग्रामवासीगण ग्राम अमरगढ़ ग्राम पंचायत देवपुरा तह. भिनाय ने ग्राम अमरगढ़ में सी.सी. रोड़, योगेष्वर महादेव मन्दिर निर्माण समिति चापानेरी ने योगेष्वर महादेव मन्दिर में सार्वजनिक पुस्तकालय भवन, कैलाष मेघवंषी सरपंच ग्राम पंचायत षिवनगर पंचायत समिति मसूदा ने ग्राम अमरपुरा में मेघवंषी समाज तथा ग्राम आकरोल में राजपुत समाज हेतु सार्वजनिक पुस्तकालय भवन, राजस्थान भील समाज विकास समिति अजमेर ने ग्राम बाड़ी में भील समाज के आश्रम में सार्वजनिक पुस्तकालय भवन, रामनाथ कालबेलिया सपेरा बस्ती ग्राम देवलिया ने दुर्गा माता के मंदिर के पास सार्वजनिक पुस्तकालय भवन तथा उम्मेदसिंह ग्राम लेसवा ग्राम पंचायत नांद तहसील पुष्कर ने ग्राम लेसवा से लाडपुरा तक सड़क निर्माण हेतु निवेदन किया है।

दीपक कादीया
निजी सहायक
जिला प्रमुख अजमेर
7737597589

error: Content is protected !!