दिगम्बर जैन धर्म के दसलक्षण पर्व के अवसर पर सभी मंदिर व नसियां जी आदि जगह जैन समाज के कार्यक्रम चल रहे है । इसी क्रम मे दिगम्बर जैन मुनि सेवा संघ के द्वारा इन दस दिनों मैं सिद्धकूट चैत्यालय व पंचायत छोटा धड़ा नसियां जी मैं दिगम्बर जैन मुनि संघ सेवा समिति ,श्री सिद्धकूट चैत्यालय,श्री दिगम्बर जैन (महिला) महासमिति व पंचायत छोटा धड़ा के सहयोग द्वारा सामूहिक रूप आयोजित किये जा रहे है इनके सफलता पूर्वक संचालन हेतु सभी कार्यकर्ताओं के सामूहिक प्रयास के द्वारा सभी कार्य आयोजित हो रहे है सभी कार्यकर्ता के अलग अलग प्रयास से सभी कार्यक्रम का सुंदर आयोजन किया जा रहा है इनमे प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सभी का प्रयास प्रसंशनीय है। लेकिन कुछ कार्य जो कि परदे के पीछे किये जाते है जो किसी को नज़र नही आते। मंच सज्जा विधुयत सजावट व पंडाल आदि की सुंदर व्यवस्था हेतु दिगम्बर जैन मुनि सेवा संघ के सांस्कृतिक मंत्री ललित पांड्या की निःस्वार्थ सेवा भावना हेतु श्री सिद्धकुट चैत्यालय के ट्रस्टी प्रमोद जी सोनी द्वारा मंच पर सामुहिक सम्मान किया एवं सम्बोधन मैं कहा कि जो कार्य हम सभी को नज़र नही आता तथा हम समयबद्ध सारे कार्यक्रम व्यवस्तिथ रूप से करवाने का श्रेय ललित पांड्या को है इनका कार्य से ही सारे कार्यक्रम व्यवस्तिथ रूप से हमे देखने को मिलते है ऐसे कार्य जो कि परदे के पीछे से होते है सभी उससे लाभान्वित होते है लेकिन किसी को नज़र नही आते ऐसे व्यक्ति का यह सम्मान बहुत कम है । दिगम्बर जैन मुनि संघ सेवा समिति अध्यक्ष सुशील जी बाकलीवाल ने भी कहा कि ललित पांड्या सम्मान के हकदार है।उन्होंने भी ललित पांड्या का इस अवसर पर सम्मान किया
सुशील बाकलीवाल
अध्यक्ष
दिगम्बर जैन मुनि सेवा संघ