राजस्थान के कोणार्क का भारत के युवाओं को मिलेगा मार्गदर्शन

अजमेर। राजस्थान के कोंणार्क पारीक ने नेशनल करियर डवलपमेंट अलायस-यूएसए द्वारा प्रमाणित मास्टर्स परीक्षा उत्तीर्णं कर सर्विस प्रोवाइडर प्रमाण पत्र प्राप्त कर देश-विदेश में सेवाओं के लिए आधिकारिक कोच बन गए है। वह शिक्षा के क्षेत्र में नवाचारों का प्रयोग, शैक्षणिक एवं सह शैक्षणिकं गतिविधियों की साझेदारी सहित जीवन में परिवर्तन की दिशा में युवाओं को सफलता प्राप्त करने से संबंधित जानकारियां साझा करेंगें। सैकण्डरी एवं सीनियर सैकण्डरी बोर्ड के विद्यार्थी, महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं नौकरी पेशा युवा भी परामर्श ले सकेंगे। कोणार्क विद्यार्थी जीवन से कुछ अलग हटकर करने के लिए प्रयत्नशील रहे है। परिवार और मित्रों को पढ़ाने, साक्षात्कार का प्रषिक्षण देने सहित अन्य विधाओं में नवाचार किए हैं। उनके इस सफर में पिता मनोज कुमार पारीक उनके मार्गदर्शक रहे। अब तक कोणार्क जयपुर, अजमेर, कोटा सहित राजस्थान तथा देष-विदेष में दुबई सहित कई देषों के युवाओं एवं छात्रों को ऑनलाइन परामर्ष दे चुके हैं।

error: Content is protected !!