अजमेर! राजस्थान प्रदेश की 7 विधानसभाओं में होने वाले आगामी उपचुनावों को लेकर आज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सोशल मीडिया की प्रदेश कार्यकारिणी की ऑनलाईन बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के मुख्य अतिथि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा रहे। श्री डोटासरा ने बैठक में जुड़े पदाधिकारियों को आगामी उपचुनावों के संबंध में दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि राजस्थान उपचुनाव के लिए सोशल मीडिया विभाग की पूरी सजगता के साथ महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से केन्द्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार की वादाखिलाफी और विफलताओं को आमजन तक पहुंचाया जाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सम्पन्न हुए 2023 के विधानसभा चुनाव तथा 2024 के लोकसभा चुनाव में भी सोशल मीडिया के पदाधिकारियों द्वारा अच्छी मेहनत की गई और आगामी उपचुनावों में भी सोशल मीडिया टीम द्वारा पार्टी का पक्ष मजबूत तरीके से रखा जाएगा। श्री डोटासरा ने कहा कि केन्द्रीय व प्रदेश के नेताओं के वक्तव्य और विचारों को भी सोशल मीडिया के माध्यम से आमजन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सोशल मीडिया योद्धाओं की है।सोशल मीडिया एवं डिजीटल प्लेटफार्म्स के चेयरमेन सुमित भगासरा ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के डिजीटल युग में सोशल मीडिया की महत्ती भूमिका है और चुनावों में सोशल मीडिया पदाधिकारियों की जिम्मेदारी अधिक बन जाती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा उपचुनावों हेतु सोशल मीडिया विभाग की ओर संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में प्रभारियों की नियुक्तियां की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार सोशल मीडिया एवं डिजीटल प्लेटफार्म्स विभाग की ओर से जम्मू कश्मीर एवं हरियाणा विधानसभा चुनाव के सम्पन्न होने के पश्चात् जल्द ही सोशल मीडिया वॉरियर्स का प्रदेश स्तरीय संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा। विभाग के प्रदेश प्रभारी श्री सौरभ राय ने कहा कि सोशल मीडिया विभाग का पुर्नगठन किया जाएगा जिसमें नए कार्यकर्ताओं को जिला एवं प्रदेश स्तर पर जिम्मेदारियां दी जाएगी। बैठक में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा जसवंत गुर्जर सोशल मीडिया अध्यक्ष सुमित भागसरा अनुपम शर्मा डॉक्टर संजय राजपुरोहित प्रतीक सिंह विक्रम स्वामी अजमेर से प्रदेश सचिव मनीष सेन प्रेम सिंह गौर पीयूष सुराणा बैठक में उपस्थित रहे !