यूएई के वुडलेम पार्क अल हमीदिया प्राइवेट स्कूल के छात्रों ने गांधी जयंती पर रचा इतिहास

गांधी जयंती के अवसर पर अजमान के वुडलेम पार्क अल हमीदिया प्राइवेट स्कूल के 50 छात्रों ने मिलकर 15 मिनट से भी कम समय में महात्मा गांधी की 50 तस्वीरें बनाकर ओएमजी बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नया कीर्तिमान स्थापित किया। स्कूल प्रिंसिपल ने कहा कि यह हमारे स्कूल और क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। हमारे छात्र अपने अभिभावकों के सहयोग से ऐसी अभिनव गतिविधियां करते रहते हैं, जिनसे बच्चों को ज्ञान प्राप्त होता है और प्रोत्साहन मिलता है। यह सही मायने में कला एकीकरण है। बेहतर कल और छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए इस प्रकार की गतिविधि आवश्यक है। प्रिंसिपल ने कक्षाओं में कला एकीकरण को बढ़ावा देने के लिए स्कूल के कला शिक्षकों मिस रावद और श्री मनीष ढाका की सराहना की।

1 thought on “यूएई के वुडलेम पार्क अल हमीदिया प्राइवेट स्कूल के छात्रों ने गांधी जयंती पर रचा इतिहास”

  1. Congratulations Woodlem Park School Hamydia! Very nice. It is all because the staff and management is doing great in encouraging the students. Please keep it up. Thanks.

Comments are closed.

error: Content is protected !!