अजमेर दिनांक 5 अक्टूबर 2024 मीनू स्कूल व सागर कॉलेज चाचियावास में आयोजित गरबा महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि जगदीश प्रसाद व अर्चना जैन और सन्नी अग्रवाल ईश्वर शर्मा प्रधानाध्यापक आदि द्वारा महा आरती व दुर्गा पूजन कर किया ।
प्रधानाध्यापक श्री शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अतिथियों का स्वागत दिव्यांग जन द्वारा बुके भेंट कर किया तथा मंदिर सजावट कार्य वोकेशनल कक्षा के बच्चों ने किया गरबा गानों पर दिव्यांग बच्चों व शिक्षकों ने नृत्य किया ।
गरबा नृत्य में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कार प्रदान किय गए। इस अवसर पर अग्रवाल परिवार द्वारा महाप्रसाद वितरण पर शादी की सालगिरह की खुशियां मनाई। सीमा मालोदिया द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त कर स्मृति चिन्ह भेंट किया ।
