अजमेरःराजस्थान शिक्षक संघ सियाराम के ब्लॉक स्तरीय चुनाव आज गुलाबबाड़ी विधालय में प्रदेश उपाध्यक्ष भगवत डांगी व प्रदेश संरक्षक सावित्री शर्मा के नेतृत्व में संपन्न हुए
सहायक निर्वाचक चुनाव अधिकारी ज़ाकिर ख़ान और सभाध्यक्ष सहदेव सिंह रावत ने निर्वाचित सदस्यों का माल्यार्पण कर शुभकामनाएं दी।ज़िला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि अजमेर महानगर अध्यक्ष अंकुर प्रजापत ,अजमेर ग्रामीण मक़सूद ख़ान और श्रीनगर ब्लॉक से ओमप्रकाश मॉर्य निर्विरोध निर्वाचित हुए। गुर्जर ने संगठन से परिचय कराते हुए संगठन एवम शिक्षको के हितों हेतु कार्य करने की प्रेरणा दी।
इस दौरान प्रदेश महिला संगठन मंत्री उषा खत्री ज़िला महिला मंत्री रंजीता कनोजिया वाईस प्रिंसिपल कमल ज्ञानी अनिल पुरोहित हरिओम शर्मा दीपक वेष्णव, प्रशांत डांगी, तरुण जादम, कृष्ण कांत, पंकज मेघवाल, धीरज सिंगोदिया, रेखा यादव,रश्मि सोनी ललित कुमार तरुण नरेश सेठी संजय यादव इमरान खान आरिफ खान, हाशिब खान,नरेश सेठी,आशिष गुर्जर ,नरेन्द्र सिंह गुर्जर ,सुनील शर्मा ,संजय यादव और कई शिक्षक उपस्थित रहे ॥
