एक्सेस टू जस्टिस कार्यक्रम द्वारा बाल अधिकार एवं बाल संरक्षण मुद्दों पर जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

राजस्थान महिला कल्याण मंडल चाचीयावास अजमेर द्वारा संचालित एक्सेस टू जस्टिस फॉर चिल्ड्रन कार्यक्रम के अंतर्गत निदेशक राकेश कुमार कौशिक के निर्देशानुसार बढ़ते बाल अपराधो के मामलो से अधिक अधिक समुदाय, विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की कड़ी में राजकीय माध्यमिक विद्यालय बड़गाँव (अजमेर ) में बाल अधिकार, बाल संरक्षण के मुद्दों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करके बाल विवाह, बाल दुर्व्यापार, बालश्रम, लेंगिक अपराधों से बच्चो का संरक्षण, गुड टच, बेड टच व अन्य मुद्दों पर जानकारी दी तथा इनसे संबंधित कानूनों के बारे में बताया तथा इनसे संबंधित दंड व सजा के क्या प्रावधान है के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया साथ ही बाल विवाह से होने वाले दुष्परिणामो के बारे में बताया व बच्चो से इस संबंध में सवाल जवाब पूछे गए तथा बच्चो ने सवालों के जवाब देते हुए कार्यक्रम में भागीदारी दी.

कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य ताराचंद खींची द्वारा भी बालविवाह नहीं करने हेतु विधार्थियो को दृढ़इच्छाशक्ति के साथ समस्याओं का समाधान करने के उपायों से अवगत करवाया कार्यक्रम के दौरान स्कूल से प्रधानाचार्य, सभी स्कूल स्टाफ तथा एक्सेस टू जस्टिस टीम के कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

error: Content is protected !!