गत दिवस किशनगढ़ स्थित होटल स्काई व्यू में आरटीडीसी के पूर्व अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह राठौड की पूर्व विधायक सुरेश टांक व वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप अग्रवाल से अनौचारिक मुलाकात हुई। बकौल राठौड इसमें राजनीतिक चर्चा हुई। उन्होंने इसकी फोटो फेसबुक पर साझा की है। अब लोग लगे हैं कयास लगाने में। आखिर क्या चर्चा हुई होगी? राठौड व टाक में एक साम्य है। राठौड पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खासमखास हैं और टाक ने अपने कार्यकाल में गहलोत को समर्थन देकर किशनगढ की भरपूर विकास करवाया। ज्ञातव्य है कि विधानसभा चुनाव 2023 में किशनगढ़ विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रहे सांसद भागीरथ चौधरी की हार का सबसे बड़ा कारण रहे पूर्व विधायक सुरेश टाक को लोकसभा चुनाव से पहले फिर से भाजपा में शामिल कर लिया गया, मगर चौधरी से उनकी नाइत्तफाकी के चर्चे हैं। हालांकि टाक मूलतः भाजपा विचारधारा के हैं, मगर अब भाजपा में उनकी स्थिति बहुत सुविधाजनक नहीं है। ऐसे में उनकी राठौड से मुलाकात के अर्थ निकाले जाने लगे हैं।
1 thought on “धर्मेन्द्र राठौड व सुरेश टाक की मुलाकात के मायने?”
Comments are closed.
सुरेश टांक जिन्दाबाद