राम, सीता और लक्ष्मण के वनवास प्रस्थान पर दर्शकों हुए भावुक

पत्रकार बुलकेश चौधरी को किया सम्मानित
चूरू । भोलेनाथ कला मंच की ओर से स्थानीय मनोरंजन क्लब में आयोजित रामलीला में दशरथ और कैकेयी संवाद ने दर्शकों को भावुक कर दिया । वहीं राम ने सीता व भाई लक्ष्मण सहित 14 वर्षों के वनवास के लिए प्रस्थान किया। राम, सीता और भाई लक्ष्मण के साथ वनवास के लिए रवाना हुए तभी राम के वियोग में राजा दशरथ ने प्राण त्याग दिए। वनगमन के दौरान सरयू नदी को पार करने के लिए राम ने केवट को नाव लाने के लिए मनाया। केवट ने राम के चरण धोने के बाद नदी पार करवाई।

किशन पाण्डे ने राजा दशरथ, भादरमल प्रजापत ने रानी कैकेयी, पुनीत शर्मा ने रानी कौशल्या, तनम्य शर्मा ने रानी सुमित्रा, विनोद राठी ने दासी मंथरा, मुकेश अग्रवाल ने मुनि वशिष्ट, घनश्याम शर्मा ने राम, हिमांशु वर्मा ने लक्ष्मण, मुकेश वर्मा ने सीता, विनोद डीडवानिया ने केवट, रोहित शर्मा ने सुमन्त का अभिनय किया। मंच के कलाकारों ने अपनी संवाद अदायगी ने दर्शकों को मन मोह लिया। रामलीला देखने उमड़ी महिला दर्शकों की भीड़ ने कलाकारों का उत्साह बढ़ाया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि देव सेना के प्रदेश अध्यक्ष पवन गुर्जर, विशिष्ट अतिथि पूर्व पार्षद हरीश पारीक, मुकेश कुमार ने आरती में भाग लिया। अतिथियों का मंच के कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।

मातृशक्ति सम्मान के तहत पत्रकार बुलकेश चौधरी को किया सम्मानित
पूरे देश में नवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है । चुरू में भी नवरात्रि पर्व पर जगह-जगह दुर्गा पंडाल में माता की मूर्ति स्थापित की गई है। इस बीच चुरू में समस्त नव दुर्गा युवा मंडल बाल्मिकी बस्ती इंदिरा कॉलोनी वार्ड नंबर 47 चुरु शहर में यहां सार्वजनिक दुर्गोत्सव के दौरान इंद्रलोक के परियों की आलौकिक झांकी सजाई गई है, इसके साथ ही पंडाल में बेटी बचाओ थीम को भी दर्शाया गया है।जिसके उपलक्ष्य में पत्रकार बुलकेश चौधरी को बाल्मिक बस्ती में चुनरी, साफ़ा व माला पहनाकर सम्मानित किया । नव दुर्गा युवा मंडल बाल्मिकी बस्ती इंदिरा कॉलोनी चुरु के अध्यक्ष ने बताया कि इस पंडाल के जरिए हम लोगों को संदेश देना चाहते हैं कि हमारे समाज में मातृ शक्ति का सम्मान होना चाहिए ।
image0.jpeg

error: Content is protected !!