प्रो चित्र भूषण श्रीवास्तव विदग्ध ने छंद बद्ध सरस भावानुवाद किया

प्रो चित्र भूषण श्रीवास्तव विदग्ध ने भगवतगीता, रघुवंशम , मेघदूतम, एवं संस्कृत के अनेक श्लोको का श्लोक अनुसार हिंदी काव्य में छंद बद्ध सरस भावानुवाद किया है। पुस्तकें प्रकाशित हैं । संस्कृत न समझने वाली युवा पीढ़ी भी इस अनुवाद कार्य से इन विश्व ग्रथो का आनंद ले सकती है। अनुवाद पर काम कर रहे
महत्वपूर्ण संस्थान भारतीय अनुवाद परिषद नई दिल्ली ने वर्ष 2018-19 हेतु 21000 रु का प्रतिष्ठित डॉ गार्गीगुप्त सम्मान प्रो चित्र भूषण श्रीवास्तव को प्रदान करने की घोषणा की है । उल्लेखनीय है कि प्रो श्रीवास्तव उम्र के दसवें दशक में भी सक्रिय साहित्यिक कार्य कर रहे हैं।
आभार ।

विवेक रंजन श्रीवास्तव भोपाल
मो 7000375798

error: Content is protected !!