अजमेर। राजस्थान ब्राह्मण महासभा, अजमेर द्वारा विजय दशमी के पावन अवसर पर राज राजेश्वर मंदिर में विधि-विधान के साथ शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया। इस विशेष आयोजन में ब्राह्मण समाज के सैकड़ों विप्र बंधुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
आयोजन के मुख्य अतिथि श्री अजय शर्मा और विशिष्ट अतिथि श्री शशि प्रकाश इंदौरिया रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष पंडित सुदामा शर्मा ने की।
अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि ब्राह्मण समाज को शास्त्रों के ज्ञान के साथ शस्त्रों में भी दक्षता प्राप्त करनी चाहिए ताकि सनातन धर्म की रक्षा सुनिश्चित की जा सके। यह परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है और आज के समय में भी इसकी प्रासंगिकता है।
इस कार्यक्रम में गोविंद शर्मा, दिनेश शर्मा, देवकीनंदन दाधीच, देवेंद्र त्रिपाठी, इंजीनियर अशोक शर्मा, ओम प्रकाश पारीक, सुनील तिवाड़ी, नरेश मुद्गल,किशन पारीक, बाबूलाल शर्मा सहित बड़ी संख्या में विप्र बंधुओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम के संयोजक और मंच संचालक की भूमिका सुशील पारीक ने निभाई।
पंडित सुदामा शर्मा
अध्यक्ष, राजस्थान ब्राह्मण महासभा, अजमेर