बेटी को जन्म देने पर पत्नी की हत्या

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में एक व्यक्ति द्वारा बेटी को जन्म देने पर पत्नी की हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच-पड़लात कर रही है।

जानकारी के मुताबिक रोनापा क्षेत्र के चंदपत्ती गांव के नसीर अहमद की तीस वर्षीय पत्नी कुरेशी खातून ने करीब 15 दिन पहले सातवीं बच्ची को जन्म दिया था। इस कारण नसीर परेशान रहता था।

मौका पाते ही उसने बेटी की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!