8 दिसम्बर को कन्यादान समारोह से प्रस्तावित नव दूल्हा-दुल्हनों से बैठक 23 को

अजमेर 22 अक्टूबर। स्वामी हिरदाराम जी के प्रेरणा से ताराचंद हंुदलदास खानचंदानी सेवा संस्था, श्री अमरापुर सेवा घर, सिंधी समाज महासमिति, सांई बाबा मंदिर अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में व अप्रवासी भारतीय सुरेश रामनानी, श्री रामचन्द गुलाबानी, महेश तेजवानी व भामाशाहों के सहयोग से आयोजित व श्री झूलेलाल सामूहिक कन्यादान समारोह 8 दिसम्बर, 2024 विवाह स्थल सांई बाबा मंदिर, अजयनगर, अजमेर आयोजित होना है। जिसमें 11 जोड़ों ने पंजीयन करा लिया है। ऐसे नव दुल्हा-दुल्हनों को निर्देशों के लिए 23 अक्टूबर को दोपहर 4 बजे से रसोई बैग्वेंट हॉल, स्वामी कॉम्पलेक्स पर बैठक रखी गई है।
संयोजक कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि नव दुल्हा-दुल्हन व उनके परिवारों को कन्यादान समारोह के विशेष निर्देश देने, उनके सोने की अंगूठी, कपड़ों, जुतों की नाप लेने तथा संस्था के संरक्षक अप्रवासी भारतीय अमोलक खानचन्दानी से मिलवाने के लिए राज्यभर से पंजीयनकर्ता आएंगे। इस अवसर पर दर्जी, नाप लेने वाले विशेषज्ञों को व कोर कमेटी व संबंधित व्यवस्था समित के पदाधिकारियों इस बैठक में उपस्थित रहेंगे।
अमोलक खानचन्दानी तीन दिवसीय प्रवास अजमेर में
महा संस्थान के सचिव हरी चन्दानानी ने बताया कि अप्रवासी भारतीय व ताराचन्द हुंदलदास खानचन्दानी सेवा संस्था अजमेर के संरक्षक अमोलक खानचन्दानी 23 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक अजमेर में रहेंगे। 23 अक्टूबर को 4 से 5 बजे तक स्वामी कॉम्पलेक्स, 24 अक्टूबर को 1 से 3 बजे तक अमरापुर सेवा घर, 423, प्रगति नगर कोटड़ा में सामूहिक विवाह हेतु व आगामी योजना पर चर्चा करेंगे, 25 अक्टूबर को अजमेर से प्रस्तान करेंगे।

हरी चंदनानी
महासचिव व सह संयोजक
9649750811

error: Content is protected !!