प्रेम विवाह करने पर युवती की हत्या

हरियाणा के करनाल स्थित घरौंडा ऑनर किलिंग के एक मामले की खुलासे से सनसनी फैल गई है। प्रेम विवाह करने से नाराज पिता व मामा ने युवती की हत्या कर दी और उसके शव को नहर में फेंक दिया। पुलिस ने दोनों को गिफ्तार कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है।

घरौंडा क्षेत्र के सदरपुर गांव की युवती कुसुम का शाहबाद मारकंडा के चेनी जाटान के युवक कर्मबीर से प्रेम प्रसंग था। परिजनों की मर्जी के खिलाफ दोनों ने अदालत में जाकर सात जुलाई, 2012 को विवाह कर लिया। कुसुम कुछ दिन बाद अपने मायके सदरपुर में आकर रहने लगी। उसके बाद उसका कोई पता नहीं चला तो पति ने इसकी शिकायत घरौंडा पुलिस में की।

पुलिस ने छानबीन में पाया कि कुसुम के पिता राजबीर व गंजोगढ़ी निवासी मामा राजेंद्र ने 30 अक्टूबर, 2012 को उसकी हत्या कर दी। दो दिन तक शव को घर में रखा और दो नवंबर को उसे आवर्धन नहर में फेंक दिया।

error: Content is protected !!