जियो का दिवाली धमाका ऑफर: ट्रू 5जी रिचार्ज पर पाएं 3,350 रुपए तक के बेनिफिट्स

मुंबई: दिवाली के मौके पर जियो अपने ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर लेकर आया है। जियो ट्रू 5जी के 899 रुपए या 3,599 रुपए वाले रिचार्ज प्लान पर 25 अक्टूबर से 5 नवंबर 2024 के बीच रिचार्ज करने पर यूजर्स को 3,350 रुपए के बेनिफिट्स मिलेंगे। इस ऑफर में इज माई ट्रिप की ओर से होटल और हवाई यात्रा के लिए 3,000 रुपए का वाउचर, आजियो पर 999 रुपए या उससे ज्यादा की खरीदारी पर 200 रुपए का कूपन और स्विगी से पसंदीदा खाने के लिए 150 रुपए का वाउचर शामिल है। इन बेनिफिट्स को रिडीम करने के लिए यूजर्स माय जियो ऐप के ‘ऑफर्स’ सेक्शन में जाकर ‘माय विनिंग’ में कूपन देख सकते हैं।
कूपन कोड को कॉपी करके पार्टनर वेबसाइट पर पेमेंट के समय अप्लाई करना होगा। जियो का यह दिवाली धमाका ऑफर यूजर्स को तेज 5जी कनेक्टिविटी के साथ-साथ बचत का भी मौका दे रहा है, जिससे यह त्योहारी सीजन और भी खास बन जाएगा।

error: Content is protected !!