श्री अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासभा अजमेर संभाग के प्रवक्ता कमल गंगवाल व संयोजक संजय कुमार जैन ने जानकारी दी कि निर्यापक मुनि पुंगव सुधासागरजी महाराज के पावन आशीर्वाद से भगवान महावीर स्वामी का 2550 वां निर्वाण दिवस के उपलक्ष में पूरे भारतवर्ष में मनाया जायेगा ।
सह प्रवक्ता विजय पांडया ने बताया कि इस दिन प्रातः की बेला में सभी मन्दिरजी, जिनालयों, नसियांजी, तीर्थक्षेत्रों पर पावापुरी जैसा जल मन्दिर बनाकर निर्वाण मोदक चढायेंगें तथा उसके पश्चात प्रतिष्ठानों व घरो में श्री गौतम गणधर स्वामी की पूजन आदि करेंगें ।
भवदीय
सह प्रवक्ता
विजय पांड्या
श्री अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासभा अजमेर संभाग