अजमेर ! श्री अग्रवाल पंचायत धड़ा निसबरियाँ बोर्ड द्वारा बक्शी जी की कोठी मैं दीपावली स्नेह मिलन एवं अन्नकूट महोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया ।
निसबरिया बोर्ड के सचिव संदीप गोयल ने बताया कि हर वर्ष की भांति दीपावली के दूसरे रविवार पर दीपावाली स्नेह मिलन समारोह एवं अन्नकूट का आयोजन किया गया । इस अवसर पर बालाजी महाराज की महा आरती के बाद अन्नकूट का प्रसाद वितरित किया गया । इस अवसर पर धड़े के 15 वरिष्ठ अग्र बन्धओ का माल्यार्पण कर शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया । महोत्सव में अनिल गोयल मनमोहन गोयल हनुमान दयाल बंसल शिवकुमार बंसल राजकुमार गर्ग रामनारायण अग्रवाल विश्वनाथ बंसल राम अवतार अग्रवाल अनिल बंसल के जी गोयल मनीष अग्रवाल घनश्याम चौधरी राजेंद्र गर्ग शैलेंद्र अग्रवाल प्रवीण अग्रवाल सहित अग्रवाल समाज की संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे !
संदीप गोयल
सचिव
मो. 9461511171