श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में ‘‘ आउटरीच ’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
माय भारत आउटरीच कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. आर. सी. लोढ़ा ने उद्बोधन में कहा कि युवाओं को संगठित होने की आवश्यकता है ताकि 2047 तक विकसित राष्ट्र का स्वपन्न पूरा हो सके । माय भारत आउटरीच प्रोग्राम के अंतर्गत स्वयंसेविकाओं ने आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय के बालक-बालिका विभाग की शाखाओं तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, शाहपुरा में माय भारत पोर्टल सम्बंधी जानकारी साझ्ाा की । इस कार्यक्रम के दौरान एन.एस.एस. की स्वयंसेविका कृति जोशी व हर्षिता कुमावत ने विद्यार्थियों को माय भारत पोर्टल के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम अधिकारी प्रीति शर्मा ने विद्यार्थियों को माय भारत पोर्टल का उद्देश्य बताते हुए कहा कि पोर्टल का उद्देश्य देश के युवाओं को एक ही स्थान पर संपूर्ण सरकारी मंच प्रदान करना है । अन्त में एन.एस.एस. अधिकारी श्रीमती कोमल गुप्ता ने वि़द्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ‘‘युवा ही राष्ट्र की शक्ति है’’ जिससे देश प्रगति कर आगे बढेगा। अतः आधुनिक तकनीक तथा परियोजनाओं से अवगत होना आवश्यक है ।
प्राचार्य
श्री वर्द्धमान पी. जी. कन्या महाविद्यालय,
ब्यावर