श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय में प्राचार्य डाॅ. आर. सी. लोढ़ा के निर्देशन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में ‘‘माय भारत आउटरीच ’’ कार्यक्रम के लिए छात्राओं को राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय, डिग्गी मोहल्ला तथा भंवर लाल गोठी उच्च माध्यमिक विद्यालय ले जाया गया ।
आउटरीच कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेविका लतिका ने विद्यार्थियों को माय भारत पोर्टल के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की तथा विद्यार्थियों को बताया कि माय भारत पोर्टल एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है । जिसका उद्देश्य युवाओं को सशक्त बनाना और सक्रिय नागरिक बनाने के लिए प्रेरित करना है । कार्यक्रम अधिकारी प्रीति शर्मा ने माय भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से अवगत कराते हुए बताया कि वे इस पोर्टल से जुडकर इसका लाभ उठाएं।
प्राचार्य
श्री वर्द्धमान पी. जी. कन्या महाविद्यालय,
ब्यावर