श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में ‘‘पंचायत समिति स्तरीय जनसुनवाई एवं लोकार्पण/शिलान्यास‘‘ कार्यक्रम का मसूदा में किया गया भव्य आयोजन एवं उमडा जन सैलाब
दिनांक 21.11.2024 अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख अजमेर का ध्येय सदैव ही जनकल्याण एवं ग्रामीण विकास का रहा है। जिसके तहत जिला परिषद एवं हस्तानान्तरित विभागों को साथ लेकर जिला प्रमुख पंचायत समिति स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन कर रही है उसी क्रम में आज दिनांक 21.11.2024 को मसूदा पंचायत समिति में जनसुनवाई एवं जिला प्रमुख द्वारा स्वीकृत कार्यो का लोकार्पण व षिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें सैकडो की तादाद में जनसैलाब उमडा व पांडाल छोटा पड गया। जनसुनवाई का उद्धेष्य ग्रामीणजन की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण एवं योजनाओं का प्रत्यक्ष एवं परोक्ष लाभ प्रदान करना है। जिसके तहत कार्यक्रम की शुरूआत दिनांक 19.11.2024 को पंचायत समिति अंराई से की गई थी। कार्यक्रम की शुरूआत श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा जिला प्रमुख अजमेर, भाजपा नेता श्रीमान भंवर सिंह पलाड़ा एवं प्रधान श्रीमती मीनू सुरेन्द्र सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
स्वागतः-श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर एवं श्री भंवर सिंह पलाडा राष्टीय उपाध्यक्ष खो-खो संध भारत का पंचायत समिति मसूदा पधारने पर प्रधान मीनू कंवर जी द्वारा माला व शोल पहनाकर एवं तलवार भेट कर किया स्वागत। पलाडा दम्पति को माला, शोल, तलवार व साफा बन्धन कर विभिन्न संगठन जिनमें रावत महासभा मसूदा, चीता मेहरात महासभा मसूदा, माली समाज, राजपूत समाज सहित सरपंच संघ मसूदा, पंचायत समिति सदस्य संघ मसूदा, ग्राम विकास अधिकारी संघ मसूदा, मंत्रालयिक संघ मसूदा, कनिष्ठ तकनीकी सहायक संघ, अति एवं सहायक विकास अधिकारी संघ मसूदा द्वारा किया गया।
उद्बोधनः- जिला प्रमुख ने अपने उद्धबोधन में कहां कि मैने हर जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ को अधिक से अधिक प्रदान करने के लिए मसूदा विधानसभा को प्राथमिकता प्रदान की है हमने विगत पांच साल में करोडों रू के कार्यो की स्वीकृति प्रदान की है जिनका उदाहरण आपके सामने करोडो रूपये के षिलान्यास/लोकार्पण जो आज किया जा रहा है। मेरा और पलाडा जी का ध्येय सदैव ही जनकल्याण का रहा है हम राजनीति में केवल और केवल सेवा के लिए आये है हमने सदैव ईमानदारीपूर्वक कार्य करके जनता को लाभ पहुचाने हेतु हमने हरसभंव प्रयास किया है हमने गरीब को गणेष मानकर सेवा कार्य किये है।
इस हेतु हम प्रत्येक मंगलवार को जिला परिषद में जनसुनवाई आयोजित कर पांचो विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर परिवेदनाओ का निस्तारण करते है एवं ग्रामीणजन की अधिक से अधिक समस्याओ का निवारण करने का प्रयत्न करते है। पंचायत स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का उद्देष्य कार्यालयो की गति को ओर अधिक करना ओर ग्रामीणजन को एक ही छत के नीचे समस्त विभागो का लाभ प्रदान करना है।
जिला प्रमुख के समापन व्यक्तवयों में सभी जिला स्तरीय पंचायत राज एवं हस्तानान्तरित विभाग के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण के षिविर में योगदान हेतु शुभकामनाऐं एवं आभार प्रेषित किया गया साथ ही मसूदा क्षेत्र के समस्त पंचायत समिति सदस्यगण, सरपंचगण, वार्डपंचगण एवं जनप्रतिनिधिगण व ग्रामीण जन का सैकडों की तादात में प्रधारने पर आभार प्रेषित किया।
श्री भंवर सिंह जी पलाडा, उपाध्यक्ष राष्टीय खो-खो संघ भारत एवं समाजसेवी ने अपने उद्बोधन के सर्वप्रथम पंक्तियों में समस्त जिला स्तरीय व ब्लाक स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों का इस भव्य कार्यक्रम के लिए धन्यवाद प्रेषित किया साथ ही पंचायत समिति मसूदा के पधारे समस्त जनप्रतिनिधिगण एवं सैकडो की तादाद में आये ग्रामीणजन का दिल से आभार व्यक्त किया।
पलाडा ने सर्वप्रथम कहा कि मसूदा को राजस्थान पटल पर पहचान देने का कार्य पूर्व विधायक सुषील कंवर पलाडा ने किया है हमने पार्टी पालिटिक्स एवं जाति पाति का भेदभाव छोड कर मसूदा ही नहीं वरन अजमेर का विकास किया है। पलाडा ने कहां कि हम विधायक रहे जब मसूदा विधानसभा को मन्दिर व यहा के निवासियों को भगवान मान कर सेवा की है। हमने विधायक बनते ही रोडे बनवाई गांव-गांव तक पानी पहुचाया। हम पूर्व में विधायक रहे जब केवल 35 हजार मत प्राप्त कर बने किन्तु हमने मसूदा विधासभा के ग्रामीणजन को अपना परिवार मान कर समस्त पौने तीन लाख निवासियों की निस्वार्थ सेवा की।
पूर्व जिला प्रमुख रहेते फिर विधायक एवं पुनः जिला प्रमुख रहेेते केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर मूर्त रूप प्रदान किया। मगरा को रोडों से जोडने का कार्य पूर्व विधायक एवं वर्तमान जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कंवर पलाडा द्वारा अपने विधायक कार्यकाल में किया गया।
पलाडा ने उद्धबोधन की अन्तिम पंक्तियों में कहां की आज के जनप्रतिनिधि काम कम करते है और दूसरो के कार्यो पर अपना नाम लिखवाते है उन्हे मै कहना चाहुगा की षिलालेखों पर नाम लिखवाने से अच्छा है कि हम ऐसा कार्य करे कि ग्रामीण जनता के दिल पर अपना नाम लिखा सके।
उद्धाटन/षिलान्यास/लोकापर्ण का विवरणः- श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर सदैव ग्रामीण विकास की हितेशी रही है। जिला प्रमुख द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के प्रवास पर व जिला परिषद एवं पंचायत समिति स्तरीय जनसुनवाई में प्राप्त ग्रामीण विकास हेतु अतिआवष्यक कार्यो को सूचीबद्ध कर ग्राम पंचायत वार कार्यो की सूची जारी की जाती है जिससे ग्रामीण विकास मे कोई कमी न रहे एवं समय समय पर ग्रामीण क्षेत्रो का दौरा कर व समीक्षा बैठक का आयोजन कर कार्यो की स्थिति भी की जानकारी प्राप्त करती है उसी क्रम में आज जिला परिषद से जिला प्रमुख मद से स्वीकृत कार्यो के षिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जिला प्रमुख द्वारा पन्द्रहवें वित्त आयोग, पंचम राज्य वित्त आयोग, षष्ठम् राज्य वित्त आयोग एवं अन्य मदो से समस्त ग्राम पंचायत, पंचायत समिति मसूदा में कुल 96 कार्यो के विरूद्ध 4 करोड 42 लाख से अधिक की राषि के कार्यो का डिजीटली षिलान्यास/लोकापर्ण किया गया।
श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा जिला प्रमुख अजमेर द्वारा विगत 4 वर्षो में मसूदा हेतु करोड़ो के कार्य किये गये स्वीकृत
श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख अजमेर के अनुमोदन एवं अनुषंषा से विगत 4 वर्षो से जिला परिषद स्तर से विभिन्न योजनाओ के तहत पंचायत समिति मसूदा में विभिन्न कार्य स्वीकृत किये गये। जिनमें पन्द्रहवे वित आयोग एवं राज्य वित आयोग से 7 करोड़ के 250 कार्यं (ओपन जिम, सामुदायिक भवन निर्माण, शमषान विकास कार्य, खेल मैदान स्थापना, सीसी रोड़, खेली कोटा, हैण्डपंप एवं ट्यूबवैल), महात्मा गांधी योजनान्तर्गत 217 करोड़ के 2000 कार्य (35 खेल मैदान, 450 पशु आश्रय स्थल, 125 चारागाह, 1170 मॉडल तालाब व अमृत सरोवर, 50 शमषान/कब्रिस्तान सहित आंगनबाड़ी भवन, सीसी/ब्लॉक रोड, ग्रेवल रोड), मगरा योजना में 3 करोड़ 15 लाख के 85 कार्य, स्वच्छ भारत मिषन अन्तर्गत 2 करोड़ 25 लाख के 77 सामुदायिक शौचालय, वाटर शैड से करीब 1 करोड़ के कार्य स्वीकृत किये जा चुके है।
श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर द्वारा 3 अध्यापको को नियुक्ति पत्र किये प्रदान
श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा जिला प्रमुख द्वारा काउन्सिलिंग अनुमोदन होने के उपरांत अध्यापको जिनमे लेवल 1 में आंकाक्षा मीणा, योगिता कंवर राठौड़ तथा नीलम मीणा है, को जिला प्रमुख अजमेर के कर-कमलो से नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये।
केन्द्र एवं राज्य की योजनाओं के लाभान्वितों का विभागवार विवरणः-
1. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभागः- पालनहार योजना में 5 लाभार्थी, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में 2 लाभार्थियों का चयन कर लाभान्वित किया गया। कुल 17 लाभार्थियों का चयन कर पेंषन चालू की गई।
2. कृषि विभागः- विभिन्न योजनओं के अन्तर्गत 30 लाभार्थियों का चयन कर कृषि यंत्र/बीज एवं अन्य सहायता मौके पर ही प्रदान की गई।
3. महिला एवं बाल विकास विभाग – विभाग के महिला कार्मिक द्वारा श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख अजमेर का ओढनी ओढाकर स्वागत किया गया, इसके उपरान्त जिला प्रमुख महोदया द्वारा 6 बच्चो का प्रवेषोत्सव कराया गया, 7 बच्चो को अन्नप्राषन कराया, 7 गर्भवती महिलाओ की गोदभराई की गई।
4. पंचायत राज – पंचायत समिति स्तरीय जनसुनवाई, षिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम में 20 अधिकारियों/कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कंवर पलाड़़ा एवं समाजसेवी भंवर सिंह पलाडा के मुख्य आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती मीनू कंवर प्रधान पंचायत समिति मसूदा द्वारा की गई। कार्यक्रम में श्री सुरेन्द्र सिंह राठौड़ सरपंच ग्राम पंचायत षिखरानी, सरपंच संघ अध्यक्ष सहित समस्त सरपंचगण मसूदा, जिला परिषद सदस्यगण श्री दिनेष टांक, श्रीमती ललिता गुर्जर, श्री रामदयाल चौधरी जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि, श्री ओम प्रकाष जेदीया, पूर्व प्रधान नारायण सिंह, श्री नारायण सिंह सरपंच प्रतिनिधि, श्री रामसिंह रावत देवपुरा, श्री विरेन्द्र सिंह नयागांव, श्रीमती पंकज कंवर षिखरानी, श्री कैलाष गुर्जर, श्री मंगला सिंह रावत एवं अन्य प्रतिनिधि, श्री पप्पू राज काठात सहित भारतीय जनता पार्टी मसूदा एवं भिनाय के विभिन्न पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं सहित श्री गोपाल लालअति मुख्य कार्यकारी अधिकारी ब्यावर, सुरेष सिंधी लोकपाल जिला परिषद अजमेर, श्रीमती रूद्र रेणू संयुक्त निदेषक एवं मुख्य आयोजना अधिकारी आयोजना विभाग अजमेर, विकास अधिकारी अजमेर, श्री संदेष पाराषर विकास अधिकारी मसूदा, सहित मसूदा ब्लॉक के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
ये रहे मौजूद ओमप्रकाष जेदिया भाजपा एससी मोर्चा प्रदेषाध्यक्ष, कैलाष गुर्जर अध्यक्षा ओबीसी मोर्चा जिला अजमेर, बालूराम शर्मा पूर्व प्रधान भिनाय प्रतिनिधि, अमर सिंह राठौड पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि, रामेष्वर माली सरपंच प्रतिनिधि बाडी, महावीर जैन सरपंच बरल ाा, लालाराम वैष्णव सरंपच प्रतिनिधी देवास, महेन्द्र काठात सरपंच षिवपुरा घाटा, सुमान काठात सरपंच प्रतिनिधि, श्रवण काठात सरपंच प्रतिनिधी लूलवा, मूलतान काठात सरपंच प्रतिनिधी नाडी, श्रवण सिंह रावत सरपंच अंधेरीदेवरी, विजयसिंह सरपंच प्रतिनिधी पीसांगन, विजयसिंह पदावत सरपंच प्रतिनिधि खरवा, शमीम काठात सरपंच देवपुरा, नेकदीन काठात सरपंच श्यामगढ, मनफूल काठात सरपंच नयागांव, लाला काठात पूर्व सरपंच उत्तमी, नारायण गुर्जर सरपंच प्रतिनिधि नन्दवाडा, सांवर लाल शर्मा सरपंच लोडियाना, रामचन्द जाट सरपंच प्रतिनिधी दौलतपुरा ा, नरेन्द्र विक्रम सिह सरपंच जामोला, सरपंच सतावडिया, सरपंच देवमंगरी, माणक रेबारी सरपंच मायला, जवदी भील सरपंच किराप, हरचन्द रावत सरपंच मानपुरा, इकबाल सरपंच हरराजपुरा, कालूराम जाट, रोडू आकोदिया, हरिराम सरपंच एकलसिंगा।
पंचायत समिति स्तरीय जनसुनवाई
दिनांक 21.11.2024 अजमेर(मसूदा)। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख द्वारा प्रत्येक मंगलवार को जिला परिषद स्थित अपने कक्ष में जन सुनवाई का आयोजन किया जाता है जिसमें मौके पर ही परिवेदनाओ का निस्तारण किया जाता है। इस बार एक ओर नई पहल करते हुये जिला प्रमुख द्वारा पंचायत स्तर पर जनसुनवाई का आयोजन किया गया जिसकी शुरूआत दिनांक 19.11.2024 को पंचायत समिति अंराई से की गई थी। तत्पष्चात् आज दिनांक 21.11.2024 को पंचायत समिति मसूदा में पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में सरपंचगण, वार्डपंचगण, पंचायत समितिगण, जनप्रनिधिगण, ग्रामीणजन, विकास अधिकारिगण, ग्राम विकास अधिकारीगण, कनिष्ठ सहायकगण व अन्य अधीनस्थ विभाग के अधिकारिगण द्वारा बढ-चढ कर हिस्सा लिया गया। जिला प्रमुख को मसूदा पंचायत समिति के ग्रामीणजन द्वारा विभिन्न प्रकार की समस्याओ के संबंध में परिवेदना प्राप्त हुई जिनको सूचीबद्ध कर संबंधित अधिकारी को तत्काल कार्यवाही करने एवं कार्यवाही से संबंधित प्रार्थी को अवगत कराने हेतु निर्देष प्रदान किये गये।
दीपक कादिया
7737597589