अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के रिसर्च डिपार्टमेंट के प्रदेश संयोजक बने राठौड़

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं युवा नेता आजाद सिंह राठौड़ को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के रिसर्च विभाग का पुनः राजस्थान प्रदेश का संयोजक नियुक्त किया गया है।
राज्य में आगामी पंचायती राज और नगर निकाय चुनावों के चलते एआईसीसी संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने आदेश जारी कर घोषणा की। राठौङ की ओर से विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी हित में किए कार्यों को देखते हुए यह अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस जिम्मेदारी को सौंपे जाने पर राठौङ ने कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया है कि वो अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए पार्टी को और अधिक मजबूती देने के लिए लगातार काम करेगें। राठौङ ने बताया कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश में जनहित के मुद्दे उठाकर बेहतर विपक्ष की भूमिका अदा करेगी। साथ ही आगामी पंचायती राज और नगर निकाय के चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेगी।
आजाद सिंह राठौड़ पार्टी में विभिन्न भूमिकाओं में कार्य कर चुके हैं। वे सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर अपनी स्पष्ट सोच और सक्रियता के लिए जाने जाते हैं। आजाद सिंह राठौड़ का मुख्य कार्य क्षेत्र पश्चिमी राजस्थान रहा है। जहाँ वे अपने क्षेत्रीय प्रभाव के कारण जनता में लोकप्रिय हैं। उन्होंने पार्टी के कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण पहल की हैं और पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों और अभियानों में योगदान दिया है।

इस अवसर पर राठौड़ ने बताया कि यह मेरी रुचि का विषय है। पूर्व में भी रिसर्च डिपार्टमेंट के संयोजक के रूप में ईमानदारी से कार्य करते हुए जिम्मेदारी का निर्वहन किया था। पार्टी विचारधारा पर मुद्दों का चयन, पार्टी के लिए नई पालिसी बनाना, योजनाओं के क्रियान्वयन पर रिपोर्ट बनाना, घोषणा पत्र में नई योजनाओं को शामिल करना।

युवाओं तक पार्टी की रीति नीति को पहुंचाना जैसे कार्य पूरी जिम्मेदारी के साथ करूँगा। कांग्रेस पार्टी ने मुझे दूसरी बार प्रदेश में रिसर्च डिपार्टमेंट का संयोजक नियुक्त कर पुनः अहम जिम्मेदारी दी है। मेरी कोशिश रहेगी कि मैं जन हित से जुड़े विषयों पर अनुसंधान कर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करूं।

(कार्यालय श्री आज़ाद सिंह राठौड़, सचिव राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी, बाड़मेर )

error: Content is protected !!