अजमेर:राज्य में विभिन्न विद्यालयों की विद्यार्थियों के साथ दिन प्रतिदिन हो रही विभिन्न प्रकार की अप्रत्याशित घटनाओं एवं दुर्घटनाओं को रोकने के लिए राज्य प्रशासन एवं जिला प्रशासन को इस प्रकार की दुर्घटनाओं को रोकने शिक्षक संघ सियाराम ने प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शक्ति सिंह गौड के नेतृत्व में आज अजमेर जिला कलेक्टर को मिलकर प्रभावित क्रियान्वयन हेतु सुझाव दिए।
प्रदेश उपाध्यक्ष भगवंत डांगी एवं प्रदेश संरक्षिका सावित्री शर्मा ने बताया कि राजकीय विद्यालय में विद्यार्थी की सुरक्षा हेतु राज्य सरकार द्वारा निम्नलिखित कदम उठाने के लिए आग्रह किया
सभी राजकीय विद्यालयों में विद्यालय परिसर के चारों तरफ कम से कम 7 फीट ऊंची दीवार निर्मित करवाई जाए ।किसी भी विद्यालय परिसर के परिक्षेत्र से कम से कम 2 किलोमीटर दूर तक सभी प्रकार के वैध / अवैध खनन बंद किए जाएं जिससे अवैध बड़े-बड़े गढ़ों का निर्माण ना हो और बरसात में जल भरे जिससे विद्यार्थियों के डूबने की संभावना न रहे ।प्रत्येक राजकीय विद्यालय को कम से कम एक गेट कीपर , एक रात्रिकालीन चौकीदार, दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एवं एक स्वच्छता कार्य कर्मचारी उपलब्ध करवाया जाए । जब तक उक्त पदों पर स्थाई भर्ती ना हो तब तक मनरेगा के श्रमिकों से यह कार्य करवाया जाए । विद्यालय परिसरके आसपास कम से कम 2 किलोमीटर क्षेत्र तक यदि कोई भी पुराने खुले बोरिंग / खड्डे आदि हैं तो संबंधित क्षेत्र के सरपंचों /पटवारी एवं ग्राम विकास अधिकारियों को इन्हें बंद करवाने के लिए पाबंद करें ।प्रत्येक ग्राम पंचायत सभा में विद्यालय से संस्था प्रधानों को आमंत्रित किया जाए और उन के विद्यालयों संबंधित समस्याओं का निराकरण स्थानीय स्तर पर करने के प्रयास हो ।स्वच्छ भारत अभियान / मनरेगा / एवं अन्य राजकीय योजनाओं का लाभ प्राथमिकता से सबसे पहले विद्यालयों को दिलवाया जाए । विद्यालयों में पर्याप्त शौचायलयों का निर्माण करवाया जाए ।विद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्या अधिक होती है ।अतः नल के एक कनेक्शन से पर्याप्त मात्रा में पानी की आपूर्ति नहीं होती है अतः विद्यालयों में हैंडपंप लगवाए जाएं अथवा दो या उससे अधिक नल कनेक्शन दिए जाएं ।विद्यालय परिसर के आसपास पंचायत समिति प्रशासन ग्राम पंचायत प्रशासन एवं जिला प्रशासन के द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं ।बालिका विद्यालय की छुट्टी के समय छात्राओं की सुरक्षा के लिए विद्यालयों के बाहर पुलिस कार्मिक समय-समय पर गश्त करते रहे एवं विद्यालय परिसर की दीवार के बाहर संबंधित क्षेत्र के पुलिस थाने अथवा बीट प्रभारी के मोबाइल नंबर लिखे हो ।
ज्ञापन के दौरान जिला अध्यक्ष सुरेंद, सभा अध्यक्ष सहदेव सिंह, कोषाध्यक्ष जसवीर सिंह जितेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।