11 सूत्रिय मांगो का ज्ञापन आयुक्त महोदय को सौपा गया

शहर की ज्वलंत एवं आम नागरिको की समस्याओं का 11 सूत्रिय मांगो का ज्ञापन आयुक्त महोदय को सौपा गया, इससे पूर्व पार्षदगण धरने पर बैठे, राठौड़, जूली व कोली ने भी किया धरने को सम्बोधित
आज दिनांक 25 नवम्बर 2024 – नगर निगम नेता प्रतिपक्ष पार्षद व दक्षिण विधानसभा प्रत्याषी डॉ. द्रोपदी कोली व नगर निगम कांग्रेस पार्षदों द्वारा आज शहर की ज्वलंत एवं आम नागरिको की विभिन्न समस्याओं के शीघ्रताषीघ्र समाधान हेतु 11 सूत्रिय मांगो का ज्ञापन नगर निगम आयुक्त को सौपा गया इससे पूर्व सभी कांग्रेस पार्षदगण, नेता नगर निगम परिसर में ही धरने पर बैठे।
यह जानकारी देते हुए डॉ. द्रोपदी कोली ने बताया कि नगर निगम कांग्रेस पार्षदो व स्थानीय नेताओं द्वारा अपने अपने वार्डो की ज्वलंत समस्याएं एवं आम नागरिकों से जुड़ी समस्याओं के बारे में कई बार अधिकारी व प्रषासन को चेताया गया लेकिन आमजन की समस्याऐं ज्यो-की-त्यों बनी हुई है इसी के चलते आज नेता प्रतिपक्ष द्रोपदी कोली व कांग्रेस पार्षदगण व कांग्रेस नेताओं द्वारा नगर निगम में धरना प्रदर्षन किया गया जिसमें नेता प्रतिपक्ष राजस्थान विधानसभा टीकाराम जूली व पूर्व अध्यक्ष आरटीडीसी राजस्थान सरकार धर्मेंद्र राठौड ने भी धरने में सहयोग प्रदान किया।
धरने को धमेन्द्र राठौड़ ने सम्बोधित करते हुए प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर आरोप लगाते हुए कहा कि जब से भाजपा सरकार बनी है सिर्फ समीक्षा करने में लगी हुई है और पिछली सरकार की सभी जनहित की योजनाओं को बंद करने और उनका गला घोटने में लगी हुई है जिसका सीधा सीधा असर आम जनता पर पड़ रहा है।
राजस्थान विधानसभा नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सम्बोधित करते हुए कहा कि अजमेर के कैबिनेट मंत्री, सांसद, महापौर, विधानसभा अध्यक्ष, पूर्व मंत्री पांच बार की विधायक होने के बाद भी अजमेर का कोई धरी-धोरी नहीं है। शहर की समस्याऐं ज्यो-की-त्यों बनी हुई है, अधिकारीगण जनहित की ओर कतई ध्यान नहीं दे रहे हैं जो की एक अच्छी परंपरा नहीं है अधिकारियों को पार्टी और दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करना चाहिए।
नगर निगम नेता प्रतिपक्ष द्रोपदी कोली ने कहा कि शहर में सीवरेज कार्य की हालत बद से बत्तर बनी हुई है जगह-जगह सीवरेज के खड्डे है उन्हें ठीक नहीं किया जा रहा। निगम ए.डी.ए से कच्ची बस्ती की फाइलें नहीं ले रहा, वार्ड में विकास कार्य के नाम पर कुछ नहीं हो रहा है, वर्षा के थोड़े पानी से ही घरों में पानी भर जाता है, नालों को गहरा नहीं किया जा रहा जिससे आजमन व गरीब तबके के लोगो को अच्छी खासी परेषानी का सामना करना पड़ रहा है।
प्रदेष सचिव कैलाष झालीवाल व शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन ने कहा कि नगर निगम नरक निगम बना हुआ है। आज साधारण सभा में जो फैसला हो जाते हैं उन्हें निगम के अधिकारियों को ईमानदारी से लागू करना चाहिए परंतु अधिकारी भी नेताओं के दबाव में आकर भेदभावपूर्ण नीति अपनाए हुए हैं जो कि नहीं होना चाहिए। इनके इस तरह के कृत्य से नुकसान आमजन को उठाना पड़ रहा है।
तत्पष्चात् 11 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन नगर निगम आयुक्त महोदय को सौप कर शीघ्रताषीघ्र मांगो को पूरा करने की मांग की गई जिसमें मुख्य रूप से से बजट 2023-24 में सभी पार्षदों को विकास कार्य के लिए 50 लाख का फण्ड वार्ड में कार्य करने के लिए प्रस्तावित किये गये थे जिसमें 25-25 लाख के दो किष्त में कार्य करवाना था लेकिन कार्य पूर्ण नहीं हुये, 16 दुकान माखुपरा में नगर निगम की जमीन पर बनी है वहा से अतिक्रमण शीघ्रताषीघ्र हटाया जावे, सभी कांग्रेस पार्षदो के वार्डो में सड़क निर्माण कार्य कराया जाये। अत्यधिक बरसात होने के कारण सभी वार्डो में सड़के व नालियॉं टूट गई है जिन्हें शीघ्र बनाया जाये, सामुदायिक भवन को ठेके पर नहीं दिया जाये, कच्ची बस्ती जो 48 एडीए में है उसे नगर निगम में लिया जायो जिससे उन्हें पट्टे आसानी से मिल सके, सीवरेज कार्य सम्पूर्ण वार्डो में सही रूप से नहीं किया जा रहा है जहॉं सीवर लाईन नहीं है वहॉं नई लाईन डाली जाये व जहॉं सीवरेज का कार्य जारी है वहॉं की जॉंच करवाई जाये, जलकुंभी पर पूर्व में 6 करोड़ खर्च की जॉंच कराई जाये क्योंकि कार्य आज दिवस को भी अधूरा पड़ा है, सफाई कर्मचारी के अनुभव प्रमाण पत्र 2010 से 2015 के ठेकेदार के आधार पर दिये जाये, पार्षदों के पत्रों का जवाब समय पर दिया जाये, नालों के निर्माण कार्य का प्रोजेक्ट सभी पार्षदों को बताया जाये साथ ही निर्माण कार्य शीघ्र कराया जाये, अरावली पर्वतमाला पर अवैध कॉलोनियों काटी जा रही है उस पर रोक लगाई जाये। इसी के चलते आज उक्त जनहित की मांगो का ज्ञापन आयुक्त महोदय को सौपा गया व शीघ्रताषीघ्र उक्त मांगो को पूर्ण करने की मांग की गई। उक्त मांगो को शीघ्रताषीघ्र पूर्ण नहीं किया गया तो कांग्रेसजन सड़क पर उतर कर उग्र आन्दोलन करेगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रषासन की होगी।
इस अवसर पर कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल, चंदन सिंह, लक्ष्मी धोलखेड़िया, वहीद मोहम्मद, कांग्रेस पार्षदगण नौरत गुर्जर, लक्ष्मी बुंदेल, काजल यादव, वसीम खान, नरेश सारवान, हामिद चिता, आरिफ खान, बालमुकुंद टॉक, सहित प्रदेश सचिव मुकेश पवार,गुलाम मुस्तफा पूर्व पार्षद,महेंद्र जोधा, समीर शर्मा, हेमंत शर्मा, सर्वेश पारीक, गणेश चौहान, कौशल चित्तौड़िया, सेवादल सचिव दिनेश कुमार, शमसुद्दीन सेवादल महिला विंग अध्यक्ष पुष्पा राजोरिया, धर्मेंद्र नगवाल, मास्टर गंगाराम तंवर, मनीष सेन, सरर्वेष्वर शैली, कमलजीत सेठी, चेतन पवार, सूरज हरियाला, राजू जेलिया, प्रितपाल सिंह, धीरज गुर्जर, योगेश उबाना, भगवान रामचंदानी, तौफीक कुरैशी, जरीना, आरिफ, अब्बासी, विनोद नगवाल, आशा राणा, फागुनी धौलखेड़िया, महेंद्र ओढ़निया, मनमोहन शर्मा, अशोक शर्मा, ऋषभ पटेल, बाबू भाई, फजलु, वेद प्रकाश चौधरी, हीरालाल, अर्जुन सिंह सोलंकी, रवि राठौर, लेखराज, झम्मन बैरवा, सतीश जाटव, सोना धनवानी, एडवोकेट प्रदीप सिंगारिया, तेजेंद्र सिंह इत्यादि मौजूद रहे। धरने का संचालन प्रदेश संभाग प्रभारी सेवादल विजय नागौरा ने किया।
भवदीय
(डा. द्रोपदी कोली)
नेता प्रतिपक्ष
मो. 9351329069

error: Content is protected !!