अजमेर मंडल पर रेलवे बोर्ड एवं प्रधान कार्यालय द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार “हमारा संविधान हमारा सम्मान” की थीम पर आज दिनांक 26 नवम्बर, 2024 को संविधान दिवस मनाया गया । इस अवसर पर मंडल के विभागों, इकाईयों, ट्रेनिंग सेंटर्स और स्टेशनों पर विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गई। जिसके अंतर्गत मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक श्री आलोक अग्रवाल ने मंडल कार्यालय के पोर्च में संविधान शपथ दिलाई। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री बलदेवराम, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री रघुवीर सिंह चारण, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री बीसीएस चौधरी, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री विजय चौधरी तथा मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्रीमती मोनिका यादव सहित अन्य रेल अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। अजमेर स्टेशन सहित अन्य स्टेशनों पर भी रेल कर्मचारियों व अन्य स्टाफ द्वारा संविधान उद्देशिका पढ़कर संविधान शपथ ली गई।
मंडल पर कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों व प्रशिक्षणार्थियों ने ‘हमारा संविधान हमारा सम्मान’ पर लिंक के माध्यम से ऑनलाईन शपथ भी ली। इस संबंध में रेलवे स्टेशनों एवं प्लेटफार्म पर लगातार उद्घोषणा की गई और
पोस्टर, बैनर तथा सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार भी किया गया।
मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर