लाडली घर आवासीय विद्यालय को दो गीजर भेंट किए गए

लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा क्लब के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन, श्रीमती कमला देवी खटोड़,विमलेश जैन, क्लब के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ,जयपुर निवासी श्रीमती सुनीता अरविंद बंब के सहयोग से दो गीजर दस लीटर क्षमता के लाडली घर में प्रदान किए गए
क्लब अध्यक्ष लायन रूपेश राठी ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक लायन अतुल पाटनी के संयोजन में
लाडली घर की दृष्टिहीन बालिकाओं के गर्म पानी की आवश्यकता की पूर्ति के लिए 2 गीजर 10 लीटर क्षमता के प्रदान किए गए
इस अवसर पर श्रीमती कमला देवी खटोड़, विमलेश जैन,लायन पदम चंद जैन, मधु जैन,अंजली जैन,नरेश जैन, गौरव जैन,लायन अर्पित जैन आदि मोजूद रहे
अंत में राष्ट्रीय संत श्री कृष्णानंद जी स्वामी महाराज ने सेवा सहयोगियों के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए अपना आशीर्वाद दिया
लायन रूपेश राठी
अध्यक्ष

error: Content is protected !!