झूलेलाल सामूहिक कन्यादान समारोह में परम्परागत चावल कूटते हुए मंगल गीत गाये

महिलाओं द्वारा सामूहिक कन्यादान के प्राप्त उपहारों को विशेष पैंकिग की।
मंदिर व बारात मार्ग पर संपर्क कर स्वागत की तैयारी देखी
कन्यादान में उपहार स्वरूप मोबाईल व सहयोग हो रहा है प्राप्त

अजमेर 06 दिसम्बर। ताराचंद हुंदलदास खानचंदानी सेवा संस्था, सिंधी समाज महासमिति, और साई बाबा मंदिर, अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में श्री झूलेलाल सामूहिक कन्यादान समारोह 8 दिसंबर 2024 को साई बाबा मंदिर, अजय नगर में आयोजन किया जाएगा। पंण्ड़ितों द्वारा सात सुहागनों का विवाह की रस्मों के अनुसार कन्या पूजा की गई एवं कार्यक्रम स्थल, आवास व बारात मार्ग पर संपर्क कर व्यवस्थाओं हेतु सम्पर्क किया गया।

सिंधी समाज की परंपरागत रस्में:
पंडित राजू शर्मा और मनीष शर्मा ने बताया कि विवाह से दो दिन पूर्व बुकी कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। यह रस्म सिंधी समाज की विशिष्ट परंपरा है, जिसमें सात सुहागनें लकड़ी की मुसल से ओखली में चावल कूटते हुए मंगल गीत गाती हैं। सम्पूर्ण समारोह में सभी सिंध की वैदिक और पारंपरिक रीति-रिवाजों का पालन किया जाएगा।
उपहारों को पैक कर गाए गीत
स्वामी कॉम्प्लेक्स के बैंक्वेट हॉल में मातृशक्ति द्वारा वर-वधु को दिए जाने वाले सभी उपहारों, पूजन सामग्री व आवश्यक सामानों को व्यवस्थित रूप से पैक कर तैयार किया गया। पंडित राजू शर्मा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुई। अब दो दिन तक वर व वधु पक्ष की महिलाओं द्वारा मांगलिक गीत गाए जायेगें। दिशा प्रकाश किशनानी, कुसुम आर्य, कांता मनकानी, आरती तनवानी, मनीषा भगतानी, भावना, रिया भगतानी, मानसी थारवानी, मुस्कान जसुरानी, भावना, पूजा चेतवानी, कविता मेथानी, बीना लालवानी, पुष्पा ठाकुरी, निर्मला लख्यानी व सिंधी लेड़िज की सभी सदस्य उपस्थित थे।

अजयनगर बारात मार्ग क्षेत्र में स्वागत हेतु किया संपर्क
समारोह संयोजक कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि बारात की निकासी प्रातः 11.30 बजे बैंड- बाजा-शहनाई-ढोल के साथ होगी, जो गूजर वाड़ा, अजय नगर के मुख्य बाजार से 2 किलोमीटर घूम कर वापस साई बाबा मंदिर पहुंचेगी। बारात मार्ग में क्षेत्रिय समाज बंधुओं द्वारा स्वागत किया जाएगा। संपर्क में शंकर बदलानी, ओमप्रकाश हीरानंदानी प्रेम केवलरमानी, डॉ. भरत छबलानी व कोर कमेटी के साथ क्षेत्रीय पार्षद हेमलता खत्री, रश्मिी हिंगोरानी, मोहन लालवानी, महेश हिंगोरानी, गुल छतवानी, रमेश लख्यानी, राजेश धनवानी, रमेश टिलवानी ने संपर्क किया।

समाज के भामाशाह बढा रहे है कन्यादान के लिए अपने हाथ
कन्यादान स्वरूप 10 जोड़ों को 62 वस्तुऐं पूर्व मंे उपहार स्वरूप भेंट की जा रही है। राहुल गिदवानी द्वारा अपने पिता स्व. श्री शंकरलाल गिदवानी की स्मृति में कन्यादान स्वरूप 10 कन्याओं को मोबाइल भेंट किया जायेगा। वासुदेव मंघानी गुलकंद वालों की स्मृति में उनके परिवार द्वारा व भाउ खुशालदास, वरिदयानी, रामचंदानी, झामनानी, जगवानी, मूलचंदानी, वंश मंघानी परिवार, आगरा निवासी दिलीप कालरा, जयपुर निवासी मिनाक्षी टेंकचंदानी, नासिक निवासी वासुदेव अछरा सहित भामाशाहों ने कन्यादान में सहयोग किया गया है। समाज आगे बढ़कर कन्यादान समारोह के लिए हाथ बढ़ा रहा है व रविवार 8 दिसम्बर को सांय 4ः30 बजे आशीर्वाद समारोह में सन्त महात्माओं, भामाशाहों व समाजसेवियों द्वारा वर वधु को आर्शीवाद देगा।
हरी चन्दनानी
09649750811

error: Content is protected !!