लाखेरी बून्दी , 2 दिसम्बर 2024 सोमवार को लाखेरी शहर के नाम एक नया विश्व रिकॉर्ड दर्ज होगा। विश्व में पहली बार दूल्हे की कार पर एक साथ हजारों फूल लगाकर कार को सजाया गया है। प्रभूलाल गौड़ धर्मपत्नी पार्वती बाई निवासी लाखेरी बून्दी के पुत्र जितेन्द्र गौड़ एवं पवन शर्मा धर्मपत्नी सीमा शर्मा निवासी सुमेरगंजमंडी़ बून्दी की पुत्री निवेदिता शर्मा की शादी में एक अनोखा विश्व रिकॉर्ड बना है। जो वर वधू की कार को सबसे अधिक वास्तविक ताजा फूलों से सजाया गया है। जिसमें गौड़ ने शादी की यादगार पलो को हमेशा याद रखने के लिए वर वधू की गाड़ी को इस प्रकार सजाया कि पूरी कार को विभिन्न प्रकार के फूलो से सजाया गया जिसमें 11,111 फूल लगे हैं। खास बात यह है, कि कार सजावट में ताजा फूलों का इस्तेमाल किया गया है। जयपुर से आए इंविजिलेटर विश्व रिकॉर्ड धारी पं. रामावतार शर्मा ने कार सजावट का निरीक्षण किया और बताया कि विभिन्न प्रकार के ताजा फूलों की माला बनाई जिसमें 11,111 फूल लगे। रामावतार शर्मा ने बताया कि विश्व में ताजा फूलों से दूल्हे की कार सजावट का पहला विश्व रिकॉर्ड जितेन्द्र गौड़ की शादी में ही बना है, जो वर्ल्ड बुक में दर्ज होगा इसके पहले ऐसा कोई विश्व रिकॉर्ड नहीं है। गौड़ ने बताया कि यह कार की सजावट विश्व में सबसे अधिक फूलों का उपयोग करके सजाई गई है, जिसमें ताजा फूलों का इस्तेमाल किया गया है। इस कार सजावट को विश्व में अलग पहचान दिलाने एवं विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए ओएमजी बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में आवेदन किया गया है, एवं गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने के लिए आवश्यक प्रकिया अपनाई जाएगी। ओएमजी बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के फाउंडर डाॅ. अनिता गुप्ता एवं डाॅ. दिनेश गुप्ता ने कार सजावट का रिकॉर्ड प्रमाणित करने के लिए यूट्यूब पर लाइव प्रसारण देखा है, जो आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने के बाद प्रमाणित करेगें। इस विश्व रिकॉर्ड के साक्षी विवाह समारोह में आए मेहमान इस पल के गवाह बने।