श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति के द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी.महाविद्यालय में वाणिज्य संकाय द्वारा अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोध दिवस पर मॉडल एवं पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । इस समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. सुनैना खत्री एवं डॉ. निशा बंसल, सहायक आचार्य सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय, ब्यावर ने छात्राओं को भ्रष्टाचार को कम करने के उपाय बताये। प्राचार्य डॉ. आर. सी. लोढ़ा ने भ्रष्टाचार पर अपने विचार व्यक्त किये। अकादमिक प्रभारी डॉ. नीलम लोढा ने परिणामों की घोषणा करते हुए बताया इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर स्वयंप्रभा जांगिड, हर्षा दासानी, निधि जांगिड एवं किरण वैष्णव तथा द्वितीय स्थान पर प्रेरणा चौहान, खुशी तंवर, योगिता व नाजमीन तथा तृतीय स्थान पर तनिष्का रामचंदानी, व भक्ति आसनानी ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त संकाय सदस्य, कर्मचारी गण एवं छात्राएॅ उपस्थित रही।
प्राचार्य
श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय,ब्यावर