अजमेर:
राजस्थान पेंशनर समाज का प्रांतीय अधिवेशन महल रजवाड़ा रिसॉर्ट, वैशाली नगर, जयपुर में आयोजित किया गया। इस विशेष अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिड़ला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। हवा महल विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री बालमुकुंदाचार्य और जयपुर की सांसद श्रीमती मंजू शर्मा ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।
मुख्य अतिथि श्री ओम बिड़ला ने पेंशनरों की समस्याओं और उनकी मांगों पर चर्चा करते हुए उनके कल्याण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने अपने संबोधन में आश्वासन दिया कि जिन जिलों में पेंशनर समाज भवन का निर्माण नहीं हुआ है, वहां भूमि आवंटन की मांग जल्द पूरी की जाएगी। साथ ही भवन निर्माण के लिए सांसद निधि से 10 लाख रुपये की धनराशि उपलब्ध कराने का वादा भी किया।
इस अधिवेशन में अजमेर जिला शाखा अध्यक्ष कश्मीर सिंह के नेतृत्व में अजमेर जिला शाखा अजमेर से 40 से अधिक पेंशनर्स ने भाग लिया मुख्य संरक्षक के.सी. टेलर,संरक्षक कमल किशोर गर्ग,उपाध्यक्ष ए.पी.गौड़,सचिव विशन दास हंस राजानी,कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा सहित कार्य समिति के सदस्यों ने भाग लिया।
राज्य की विभिन्न जिला शाखाओं के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह आयोजन पेंशनरों के लिए एक अविस्मरणीय अवसर बन गया।
पेंशनर कल्याण विभाग के निदेशक ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि लंबित मामलों का समाधान तेजी से किया जा रहा है और अधिकतर समस्याओं को ऑनलाइन हल किया जा रहा है। वहीं, आरजीएचएस परियोजना की निदेशक डा.श्रीमती शिप्रा विक्रम ने जानकारी दी कि पेंशनरों को घर-घर दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट चल रहा है और जल्द ही यह सुविधा सभी पेंशनरों के लिए शुरू होगी।
पेंशनरों के लिए उपयोगी जानकारी से युक्त वार्षिक स्मारिका को अधिवेशन में विमोचित किया गया। यह स्मारिका पेंशनरों के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज साबित होगी।
कार्यक्रम के दौरान सभी जिला शाखा के अध्यक्षों और 80 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनरों को शॉल और साफा पहनाकर सम्मानित किया गया तथा स्मृति चिह्न भेंट किए गए।
राजस्थान पेंशनर समाज का यह वार्षिक प्रांतीय अधिवेशन पेंशनरों के अधिकारों और उनके कल्याण के प्रति एक महत्वपूर्ण मंच साबित हुआ।
कमल किशोर गर्ग
9414725669- राजस्थान पेंशनर समाज,अजमेर