श्री अग्रोहा बंधु पश्चिम क्षेत्र संस्था अजमेर की नवगठित कार्यकारिणी की प्रथम बैठक संपन्न

शपथ ग्रहण के साथ ही संस्था के भावी कार्यक्रमों के बारे में लिए महत्वपूर्ण निर्णय

अजमेर 9 दिसंबर ( ) श्री अग्रोहा बंधु पश्चिम क्षेत्र संस्था अजमेर कि नवगठित कार्यसमिति की प्रथम बैठक संस्था के सह संरक्षक ओमप्रकाश गर्ग गोटा वाले के आतिथ्य व संस्था के नव निर्वाचित अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में क्रेजी टेल रेस्टोरेंट वैशाली नगर, अजमेर में आयोजित की गयी l बैठक में संस्था के नव निर्वाचित व नव मनोनीत पदाधिकारियों द्वारा शपथ ग्रहण की गयी तथा संस्था के भावी कार्यक्रमों पर चर्चा कर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए l
श्री अग्रोहा बंधु पश्चिम क्षेत्र संस्था अजमेर के अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल व सचिव अजय अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि संस्था के सह संरक्षक ओमप्रकाश गर्ग, अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल, सचिव अजय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अगम प्रसाद मित्तल, पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मित्तल व रतनलाल ऐरन ने श्री अग्रसेन भगवान की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पूजा अर्चना कर बैठक का विधिवत शुभारंभ किया l इसके पश्चात सह संरक्षक ओमप्रकाश गर्ग ने संस्था की नवगठित कार्यसमिति को संस्था के विधान के अनुसार व पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से निष्पक्षता के साथ कार्य करने की शपथ ग्रहण कराई तत्पश्चात नवगठित कार्यसमिति का आपसी परिचय कराया गया l
इसके बाद सचिव अजय अग्रवाल द्वारा कार्यकारिणी की गत बैठक का कार्यवाही विवरण का पठन किया गया जिसका सभी ने अनुमोदन किया उन्होंने आज की मीटिंग के एजेंडे के बारे में भी अवगत कराया l
संस्था के अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल ने अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए सभी पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों व विशेष आमन्त्रित सदस्यों का स्वागत करते हुए सभी से दो वर्षीय कार्यकाल में सक्रिय सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया, उन्होंने राज्य सरकार द्वारा संस्था को कोटडा क्षेत्र में आवंटित जमीन के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में आ रही अड़चनों के बारे में जनप्रतिनिधियों व राज्य सरकार से निवेदन कर जमीन का कब्जा प्राप्त कर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी l
बैठक में संस्था के भावी कार्यक्रमों पर चर्चा व विचार विमर्श कर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जिनमें मुख्य रूप से संस्था में सेक्टर प्रभारियों की नियुक्ति करना, संस्था में आजीवन सदस्य बनाकर संस्था की सदस्य संख्या बढ़ाने, संस्था की स्मारिका अग्र निहारिका का प्रकाशन कराने, संस्था की और से होली मिलन समारोह के साथ ही वरिष्ठजन सम्मान समारोह व प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया l
इस अवसर पर संस्था के सह संरक्षक ओमप्रकाश गर्ग ने नवगठित कार्यसमिति के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को बधाई देते हुए संस्था व समाज हित में सक्रिय रूप से कार्य करने का आव्हान किया l
बैठक में संस्था सह संरक्षक ओमप्रकाश गर्ग, अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल, सचिव अजय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अगम प्रसाद मित्तल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र जैन मित्तल, उपाध्यक्ष अशोक गोयल, सह सचिव प्रवीण अग्रवाल, संगठन सचिव महेश कुमार गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य शिव शंकर बाड़मेरी, अशोक गोयल, रविंद्र गोयल, शिव शंकर अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, गोविंद नारायण कुचिल्या, योगेश अग्रवाल व के जी गोयल, विशेष आमन्त्रित सदस्य डॉ विष्णु चौधरी, राजेंद्र प्रसाद मित्तल, हनुमान दयाल बंसल, मनमोहन गोयल, कैलाशचंद अग्रवाल, रमा शंकर अग्रवाल, हरि कृष्ण ऐरन, जगदीश चंद ऐरन, एस एन मोदी, रतन लाल ऐरन, सुरेंद्र कुमार मित्तल, के जी गोयल, नंद किशोर गर्ग, अजय कुमार गर्ग व सुशील कंदोई ने अपने विचार व्यक्त किये व सुझाव दिये l
बैठक का संचालन सचिव अजय अग्रवाल ने किया व अंत में अग्रसेन भगवान के जयकारे के साथ मीटिंग का समापन हुआ l

अजय अग्रवाल
सचिव
9772280888

error: Content is protected !!