गुलाबबाड़ी फाटक आंशिक बंद रहेगा

गुलाबबाबी में स्थित समपार संख्या – 44/स्पेशल को दिनांक 10.12.2024 को रात्रि 10:00 बजे से 11.12.2024 को प्रातः 06:00 बजे तक बन्द रखा जाएगा।
मदार अजमेर लाईन में स्थित समपार संख्या 44/स्पेशल ‘गुलाबबाड़ी फाटक’ पर डामरीकरण का कार्य किया जाना है। जिस कारण गुलाबबाडी में स्थित इस समपार संख्या 44/स्पेशल को दिनांक 10.12.2024 को रात्रि 10:00 बजे से 11.12.2024 को प्रातः 06:00 बजे तक बन्द रखा जाएगा।
इस दौरान आमजन आने जाने हेतु वैकल्पिक मार्ग के रूप में सीआरपीएफ ब्रिज होते हुए एकता नगर या आरयूबी – 43 का या अन्य मार्ग का उपयोग कर सकेंगे।

मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक, अजमेर

error: Content is protected !!