(श्री वर्द्धमान कन्या महाविद्यालय में क्लस्टर कैंप का आयोजन)

नव मतदाता छात्राओं का पंजीयन
मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान के निर्देशानुसार आगामी 01 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले एवं विशेष योग्यजन विद्यार्थियों को मतदाता सूचि में जोडने के लिए श्री वर्द्धमान कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. आर. सी. लोढा के निर्देशन में ईएलसी एवं एनएसएस के स्।ंयुक्त तत्वावधान में 11.12.2024 ;बु़धवारद्ध को क्लस्टर कैंप का आयोजन किया गया । जिसमें नवमतदाता छात्राओं ने बडे ही उत्साह से भाग लिया । महाविद्यालय प्राचार्य ने छात्राओं को मतदान हेतु प्रेरित करते हुए बताया कि मतदान करना लोकतंत्र के प्रति हमारी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है ।कैंप में ईएलसी प्रभारी राजकुमारी कुमावत व कैंपस एम्बेसडर मनहर कौर द्वारा नव मतदाता छात्राओं को मतदाता सूचि में नाम जोडने के लिए आवश्यक दस्तावेजों संबंधी सम्पूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई व ईसीआई एप वीएचए के माध्यम से छात्राओं का ऑनलाइन पंजीकरण किया गया । कार्यक्रम के अंत में संयोजिका प्रीति षर्मा ने सभी को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस अधिकारी श्रीमती कोमल गुप्ता द्वारा किया गया ।

error: Content is protected !!