— 7 से 9 फरवरी तक मनाएंगे भीलवाड़ा महोत्सव
– *सुशील चौहान*-
भीलवाड़ा। इस बार मेहता जी की मेहनत से सरोबार होगा भीलवाड़ा महोत्सव। पिछले दो साल से बंद भीलवाड़ा महोत्सव का आयोजन करने का जिला कलक्टर नमित जी मेहता ने *बीड़ा* उठाया हैं। वो चाहते हैं कि महोत्सव यादगार बने। इसी के लिए मेहता जी ने आज यानी बुधवार को अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ चर्चा कर *बुध को शुद्ध* मान कर भीलवाड़ा महोत्सव के आयोजन का शंखनाद किया।
मेहता जी ने बुधवार को शहर के खबरनवीसों को बुला कर बताया कि वर्ष 2025 का फरवरी माह का पहला सप्ताह शहरवासियों के लिए *यादगार* होगा जब जाने माने सेलिब्रिटी के साथ भीलवाड़ा के लोगों को महोत्सव में *जैसलमेर महोत्सव* की *झलक* दिखाई देगी।
मेहता जी ने बताया कि इस बार महोत्सव में केवल भीलवाड़ा शहर वासियों के अलावा जिले के लोगों की भागीदारी भी नजर आएंगी। पहली बार जिले के उपखंडों पर भी आयोजन होंगे। मांडलगढ़, शाहपुरा सहित मांडल, बनेड़ा में भी कार्यक्रम होंगे। इन स्थानों के दर्शनीय और धार्मिक स्थलों के बारे में बताया जाएगा।
इस बार स्पोर्ट्स को भी प्राथमिकता दी जाएगी । वहीं राज्यस्तरीय कला प्रदर्शनी का भी आयोजन भी होगा। जिसमें प्रदेश के *उम्दा कलाकारों* के चित्रों की प्रदर्शनी होगी। इसके अतिरिक्त *घुड़सवारी* के *करतब* देखने को मिलेंगे।
सबसे महत्वपूर्ण *फूड़ फेस्टिवल* भी होगा। वहीं महोत्सव के साथ भीलवाड़ा के उधोगों की भी जानकारी दी जाएगी।
कार्यक्रम की शुरुआत शोभायात्रा के साथ होगी। जहां शहर के स्कूली बैण्ड तो *स्वरलहरियां* बिखरेंगे ही तथा सामाजिक संगठन, एनजीओ भी इसमें सहयोग करेंगे । नाट्य कलाकार तो अपना *हुनर* दिखाएंगे तो लोक संस्कृति से जुड़े यादगार कार्यक्रम भी शहरवासियों को *दिल* जितने का प्रयास तो करेंगे ही ।
*तीनों दिन की शाम* को देश के *ख्यातनाम सेलिब्रिटी* शहरवासियों का मनोरंजन करेंगे।। वहीं शहर और जिले के धार्मिक स्थल रंग-बिरंगी रोशनी से रोशन होंगे। सभी कार्यक्रम ग्रामीण हाट, चित्रकूट धाम, राजेन्द्र मार्ग स्कूल और पुलिस लाइन में होंगे। इस महोत्सव को यादगार बनाने के लिए मेहता जी के *हम साथ-साथ हैं* की तर्ज पर उनके अधीनस्थ अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन ओ पी मेहरा, प्रतिभा देवठिया,न्यास सचिव ललित गोयल, उपखंड अधिकारी दिव्यराज चुंडावत, जिला उघोग महाप्रबंधक के के मीणा और जनसंपर्क अधिकारी हेमंत छीपा जुट गए हैं।
– *स्वतंत्र पत्रकार*
– *पूर्व उप सम्पादक, राजस्थान पत्रिका, भीलवाड़ा*
– *वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रेस क्लब भीलवाड़ा*
– *sushil chauhan953@gmail.com*