अजमेर के वैशाली नगर शान्तिपुरा के सामने स्तिथ सबसे पुरानी कोलोनी मैं पोस्ट आफिस द्वारा समय पर डाक नही वितरण होने के कारण कोलोनी वासियों मैं भारी रोष व्याप्त है। अशोक विहार विकास समिति के अध्यक्ष चेतन मालू व सचिव चन्द्रभान अग्रवाल ने बताया कि अजमेर मैं तीन जगह अशोक विहार क्षेत्र होने के कारण वैशाली नगर क्षेत्र मे सबसे पुरानी व प्रतिष्ठित कोलोनी अशोक विहार कोलोनी की स्पीड पोस्ट व रजिस्ट्री डाक आने पर अजमेर मैं ही करीब हफ्ते भर तक घूमती रहती है कभी इसे रीजनल कॉलेज कभी बी के कौल कभी आरएमएस आफिस बाद मैं हेड ऑफिस तक डाक घूमती रहती है । स्पीड पोस्ट व रजिस्ट्री मुख्य पोस्ट आफिस आने मैं 10 दिन तक लग जाती है ।
प्रवक्ता विजय पांड्या ने कहा कि इस हेतु जिला कलेक्टर, मुख्य डाक अधिकारी, हेड पोस्ट मास्टर को पत्र लिखकर इस समस्या का स्थायी समाधान करने की मांग की अशोक विहार वैशाली नगर की डाक आने पर अधिकृत पोस्ट आफिस के माध्यम से तुरंत डाक वितरण की जाए । ये तो तब है जबकि स्पीड पोस्ट व रजिस्ट्री के माध्यम से डाक आती हैं व उनके सन्देश मोबाइल पर मिलते हैउसके माध्यम से डाक का पता चलता है ।साधारण डाक का तो कोई धनी धोरी ही नही व डिलीवर ही नही हो पाती। कृपया तुरन्त इसका समाधान किया जाए व क्षेत्र वासियों को राहत प्रदान की जाए।
विजय पांड्या
प्रवक्ता
अशोक विहार विकास समिति वैशाली नगर अजमेर
9783933641