महाराजा अग्रसेन महिला समिति, अंशु बंसल अध्यक्ष सरोज बंसल सचिव बनी

अजमेर 9 जनवरी / महाराजा अग्रसेन महिला समिति 2025 की नवीन कार्यकारिणी संरक्षक अंजू पंसारी, नीलू गुप्ता, कमलेश मंगल और मीनू मित्तल की उपस्थिति में घोषित की गई जिसमें अध्यक्ष अंशु बंसल, सचिव सरोज बंसल ,कोषाध्यक्ष आशा अग्रवाल को नियुक्त किया गया। उपाध्यक्ष प्रिया मंगल, सहसचिव पूनम खेतावत को बनाया गया । दीपिका श्रीया, सुनीता बंसल विशेष कार्यकारिणी सदस्य एवं ऊषा बंसल, नीतू पालीवाल, दीप्ति गोयल, अनिता बंसल, ज्योति गर्ग, माला गुप्ता, निशा गर्ग एवं विनीता अग्रवाल कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किए गए।

error: Content is protected !!