पौष बड़ा का भोग लगाकर प्रसाद का किया वितरण

नसीराबाद 14 जनवरी (अजीत सेठी) मकर संक्रांति पर्व पर मंगलवार को कस्बे के फ़्रामजी चौक पर फ्रामजी व्यापार संघ के द्वारा पौष बड़ा  का आयोजन किया गया । पौष बड़ा का भगवान को भोग लगाकर प्रसाद का वितरण किया गया । इस मौके पर फ़्रामजी चौक व्यापार संघ के अरुण तिलोकानी हितेश यादव अनिल सेवारामानी महेश वरिंदानी विकास सेठी सोनू टहलवानी हरिसिंह  ओमप्रकाश साधवानी सहित अन्य मौजूद रहें।
error: Content is protected !!