संस्था प्रधानो हेतु एक दिवसीय मंजिल कार्यशाला का आयोजन

जिला परियोजना समन्वयक ,समग्र शिक्षा, अजमेर एवं मंज़िल परियोजना के सयुक्त तत्वाधान में होटल रॉयल मेलांज में माननीय मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जगनारायण व्यास की अध्यक्षता में व सहायक परियोजना समन्वयक नवीन सागर सोनी व दीपक सावरिया. कार्यक्रम अधिकारी निहाल सांखला एवं प्रशाशनिक अधिकारी गिरिराज व्यास की उपस्थिति में जिले के 63 व्यावसायिक शिक्षा संचालित विद्यालयों के संस्था प्रधान हेतु एक दिवसीय “मंज़िल डिस्ट्रिक्ट मीट” कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमे विद्यालय से पधारे समस्त संस्था प्रधानो के साथ विस्तार पूर्वक मंज़िल प्रोजेक्ट द्वारा किये गये कार्यो व आगामी कार्ययोजना, व्यावसायिक शिक्षा के बजट एवं व्यावसायिक शिक्षा के क्रियान्वयन के सन्दर्भ में विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी| सहायक परियोजना समन्वयक नवीन सागर सोनी ने बताया की मंजिल योजना का कार्य सराहनीय है एवं इसके द्वारा बालिकाओ को व्यावसायिक शिक्षा के माध्यम से केरियर बनाने में सफलता मिल रही है | सहायक परियोजना समन्वयक ने बताया की वर्तमान में जिले के कुल 202 विद्यालयो में व्यवसायिक शिक्षा योजना विभाग द्वारा चलायी जा रही है तथा विभिन्न ट्रेड में छात्र छात्राओ हेतु व्यावसायिक शिक्षा में कक्षा 9 से 12 तक का प्रशिक्षण कार्य सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है l मंज़िल परियोजना का क्रियान्वयन आई.पी. ई. ग्लोबल व स्माइल फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है जिसका उद्देश्य कौशल प्रशिक्षण एवं जीवन कौशल के माध्यम से किशोरी बालिकाओं का शाश्क्तिकरण करना है यह एक पांच साल की परियोजना है |कार्यक्रम में संस्था प्रधानो द्वारा भी मंज़िल योजना अंतर्गत किये गये कार्यो के बारे में फ़ीडबैक लिया गया साथ ही मंज़िल योजना अंतर्गत लाभान्वित छात्राओं ने भी अपने अनुभव सभी के साथ साझा किये l
कार्यक्रम में मंज़िल परियोजना से मान सिंह शेखावत, जितेन्द्र सिंह, धीरज सिंगोदिया, राधिका कछावा आदि उपस्थित रहे |
error: Content is protected !!