हेमू कालाणीअ जो 82वाॅ बलिदान दिवस जा कार्यक्रम

*दाहरसेन स्मारक पर पूर्व संध्या पर होगा दीपदान* 
संगठन मंत्री मोहन कोटवाणी ने बताया कि वीर बलिदानी हेमू कालाणी के बलिदान दिवस की पूर्व संध्या 20 जनवरी को सांय 6 बजे से सिन्धूपति महाराजा दाहरसेन स्मारक पर हिंगलाज माता पूजन व हेमू कालाणी मूर्ति पर दीपदान का कार्यक्रम रखा गया है, जिसके संयोजक कैलाश लखवाणी होगें।
 *21 जनवरी को देशभक्ति आधारित कार्यक्रम -* 
जिलाध्यक्ष मोहन तुलस्यिाणी ने बताया कि हेमू कालाणी के 82वें बलिदान दिवस 21 जनवरी को प्रातः 8.30 बजे से डिग्गी चैक हेमू कालाणी मूर्ति पर श्रृद्धासुमन अर्पित करने के साथ देशभक्ति आधारित कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा। अलग अलग विद्यालयों में भी देशभक्ति कार्यक्रम के साथ विजेताओं का सम्मान किया जायेगा।
महेश टेकचंदाणी,
महानगर मंत्री
मो.9413691477
error: Content is protected !!