वन विभाग की तत्परता से दो प्रवासी पक्षियों के बचाई जान

अजमेर । वन विभाग के रेस्क्यू सेंटर पर आज दोपहर ऐतिहासिक आनासागर झील में दो पेलिकन पक्षियों के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई. प्रवासी साइबेरियन पक्षियों की के घायल होने की सूचना पर मुख्य वन संरक्षक एसपी सिंह के निर्देश पर   उप वन संरक्षक अजमेर के नेतृत्व में  त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल आनासागर के लिए रेस्क्यू टीम रवाना की ।
 रेस्क्यू टीम में क्षेत्रीय वन अधिकारी अजमेर टीकमचंद के साथ सहायक वनपाल नौसर  सीताराम ने  मौके पर पहुंचकर दोनों घायल पक्षियों का वोट से जाकर अवलोकन किया और पाया कि उनके पंखों एवं पाव पर धागे फंसे हुए हैं और धागे के कारण चोटिल हो रखे हैं.। दोनों पेलिकन पक्षियों को सुरक्षित पकड़कर उनके पंखों में फसे धागों को काटा गया. पंखों में घाव के उपचार के लिए पशु चिकित्साक के पास वन विभाग रेस्क्यू सेंटर शास्त्री नगर ले जाया गया. जहां उनके पंखों में दवाई और आवश्यक इलाज के उपरांत   सफलतापूर्वक दो स्वस्थ पक्षियों को आनासागर झील में छोड़ा गया.।
उल्लेखनीय है पेलिकन पक्षी आनासागर में प्रवासी पक्षियों के रूप में आते हैं. यह पेलिकन पक्षी का वजन 14 से 15 किलो का होता है एवं इसका मुख्य भोजन छोटी एवं मध्यम साइज की मछलियां है. यह प्रवासी पक्षियों में से सबसे भारी भरकम प्रवासी पक्षी है!
error: Content is protected !!