कांग्रेसियों ने उर्दू विद्यालय को हिंदी विद्यालय में मर्ज करने पर जताया रोष

जिला कलेक्टर को सोपा ज्ञापन
अजमेर । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे महेंद्र सिंह रलावता के नेतृत्व में कांग्रेस के  पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के  शिष्टमंडल ने आज जिला कलेक्टर अजमेर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन शॉप कर उर्दू माध्यम विद्यालयों को हिंदी माध्यम विद्यालय में मर्ज करने पर गहरी आपत्ति  व्यक्त करते हुए रोष जताया हैं ।
पीसीसी सदस्य रलावता ने  मुख्यमंत्री को  पत्र में बताया कि  अजमेर जिले में दरगाह के पास स्थित अंदरकोट क्षेत्र जो कि पूर्णतः अल्पसंख्यक आबादी का क्षेत्र है यहा पर सन् 1941 से संचालित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बडबाव उर्दू माध्यम व बालिका शिक्षा हेतु राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय अंदरकोट उर्दू माध्यम मौजुद है जिनमें लगभग 300 छात्र-छात्राएं वर्तमान में अल्पभाषायी उर्दू माध्यम में शिक्षा ग्रहण कर रहे है।
पत्र में बताया कि गत दिनांक 17.01.2025 को निदेशक, माध्यमिक शिक्षा बीकानेर के आदेश द्वारा इन उर्दू माध्यम अल्पभाषायी विद्यालयों को हिन्दी माध्यम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बडबाव में एवं दिल्ली गेट स्थित सिंधीभाषी स्कूल को अन्य जगह समायोजित कर खत्म कर दिया गया है यह अनुचित व नियमविरूद्ध है जिससे अभिभावकों व क्षेत्रवासियों में गहरा रोष है।
उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से आग्रह किया कि उर्दू माध्यम अल्पभाषायी विद्यालयों का अस्तित्व कायम रखते हुए इनको समायोजित करने की कार्यवाही को निरस्त  करें।
 रलावता ने राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली एवं शिक्षा निदेशक आशीष मोदी से वार्ता कर समायोजित करने की कार्रवाई को निरस्त करने का आग्रह किया ।
इस अवसर पर पार्षद गजेंद्र सिंह रलावता एस एम अकबर डॉ सोहेल अहमद एडवोकेट मोहम्मद रईस खान दानिश चिश्ती फिरोजूल हसन चिश्ती राजा चिश्ती शफक्तउल्ला मुजाहिद चिश्ती हातिम अली अकरम सिद्दीकी साहिल हुसैन अहमद हुसैन तौफीक मोहम्मद सुनील गुर्जर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय निवासी मौजूद रहें !
error: Content is protected !!