*महावीर इंटरनेशनल रॉयल ने किया सेवा कार्य*

ब्यावर। सेवा कार्य में अग्रणी महावीर इंटरनेशनल रॉयल की प्रेरणा से अशोक – कांता पालडेचा परिवार के सहयोग से श्रीमती धापु देवी जी की पुन्यस्मृति एवं आकांक्षा पालडेचा के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में महावीर अन्नक्षेत्र एवं कृषि मंडी के आस पास जीवन यापन करने वाले जरूरत मन्द लोगों को भोजन वितरण किया गया।
राजेश सुराणा ने बताया कि इस अवसर पर रूपेश कोठारी, अभिषेक नाहटा, दिलीप दक, सुरेंद्र रांका, नरेंद्र सुराणा, मुकेश बाफना, प्रदीप मकाना, पुष्पेन्द्र चौधरी, राहुल बाबेल, अशोक पालडेचा, राजेश सुराणा आदि उपस्थित थे।
रूपेश कोठारी
सचिव
महावीर इंटरनेशनल रॉयल ब्यावर
error: Content is protected !!