वर्द्धमान महाविद्यालय में प्लास्टिक मुक्त पृथ्वी एवं महिलाओं की हेल्थ व हाइजीन विषय पर सेमिनार आयोजित

श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय के सभागार में प्लास्टिक मुक्त पृथ्वी एवं महिलाओं की हेल्थ व हाइजीन विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता साइकिल से दिल्ली से मुम्बई जा रहे साइकलिस्ट एवं पर्वतारोही रानी लक्ष्मी बाई अवार्ड से सम्मानित कुमारी प्रिया एवं डाॅ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम अवार्ड से पुरस्कृत प्रदीप कुमार रहे। अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. आर.सी.लोढ़ा एवं अकादमिक प्रभारी डॉ. नीलम लोढ़ा ने माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह भेट कर किया ।

अपने उद्बोधन में साइकलिस्ट एवं पर्वतारोही प्रदीप ने सभी छात्राओं को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की शपथ दिलाते हुए प्लास्टिक को हमारी सेहत तथा पर्यावरण दोनों के लिए खतरनाक बताते हुए कहा कि सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगा दिया है। इस प्रतिबंध को सफल बनाने में आम आदमी को भी पूर्ण सहयोग करना होगा ।

साइकलिस्ट एवं पर्वतारोही कुमारी प्रिया ने हेल्थ व हाइजीन पर छात्राओं को अपनी बात रखने व सवाल पूछने का मौका देते हुए युवावस्था, पोषण, मासिक धर्म, मासिक धर्म के समय बरती जाने वाली स्वच्छता विषयों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला साथ ही इससे जुड़ी विभिन्न प्रकार की भ्रांतियों की जानकारी साझा की ।

कार्यक्रम में शेलेन्द्र साखला, महाविद्यालय के समस्त संकाय सदस्य, कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं ।

प्राचार्य
श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय,
ब्यावर

error: Content is protected !!