दरगाह के बाहर हुआ 2100 तिरंगों का वितरण

अजमेर। गणतंत्र दिवस से एक दिन पूर्व विश्व विख्यात सूफी संत बजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के बाहर 2100 तिरंगे झंडों का वितरण किया गया इस मौके पर मदरसे की छात्र-छात्राओं ने   तराने प्रस्तुत कर माहौल को   देश भक्ति से सराबोर कर दिया
कार्यक्रम के संयोजक हाजी मोहम्मद महमूद खान, नवाब हिदायत उल्ला ने बताया कि राष्ट्रीय पर्व मनाने के लिए आमजन को प्रेरित करने के उद्देश्य से गणतंत्र दिवस से एक दिन पूर्व तिरंगा रैली निकाल दरगाह क्षेत्र के दुकानदारों और जयरीन को तिरंगे वितरित किए जाते है
 आमजन को अपने धार्मिक त्योहारो की तरह अपने राष्ट्रीय पर्व को भी हर्षोल्लास और जोश के साथ मनाना चाहिए
इदार दावत उल हक संस्था ऊंटडा के छात्रोंओ ने तिरंगा यात्रा के दौरान दरगाह के बाहर देश भक्ति के तराने प्रस्तुत किया और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारों से माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया इस मौके पर, उप निरीक्षक संजीदा बनो मौलाना अय्यूब कासमी, ने कहा कि सभी को अपने राष्ट्रीय पर्व पर गर्व होना चाहिए और ऐसे मौके पर अपनी देशभक्ति को प्रकट करना चाहिए
कार्यक्रम में अंजुमन सैयद जादगान के सदस्य गफ्फार काजमी,आरिफ़ हुसैन, इफ्तेखार सिद्दीकी, हुमायूं खान, अन्नू कुरैशी, एडवोकेट हाजी फय्याज उल्ला,अंजुमन के पूर्व सचिव शेखजादा अब्दुल माजिद चिश्ती, रियाज़ मंसूरी,संजय टांक, सलीम सराधना, मौलाना अल्ताफ, हाफ़िज़ खान, सलमान खान,महफूज कुरैशी, नूर देशवाली, मोइनुद्दीन गोरी,मोहम्मद अजहर, सदरू कुरैशी, इक़बाल ककलाना, सुल्तान, आदी मौजूद रहे

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!