पंतगबाजी के रंग में रंग गई पुष्कर नगरी

पुष्कर। मकर संक्रांति के रोज धार्मिक नगरी पुष्कर पूरी तरह पतंगबाजी के रंग में रंग गई। सात समुन्द्र पार से आए विदेशी सैलानियों ने भी पतंगबाजी का जमकर लुत्फ  उठाया। अलसुबह से ही पुष्कर की छतों पर केवल वो काटा और वो गया की आवाजें सुनाई देने लगीं। बच्चे, बूढे, जवान हर कोई इस त्यौहार का जमकर आनंद ले रहे थे। पुष्कर का आकाश पूरी तरह पतंगों से ढ़क सा गया। छतों पर युवा डीजे साउंड सिस्टम के साथ पतंगबाजी का आनंद ले रहे थे। विदेशी सैलानियों ने बताया कि उनके लिए यह एक अलग तरह का अनुभव है। उन्होंने दिन भर हर पल का आनंद लिया और खुद भी जमकर पतंगबाजी की।
error: Content is protected !!