महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू द्वारा राजकीय उच्च विद्यालय चाचियांवास मैं बच्चों को स्वेटर वितरण

महावीर इंटरनेशनल अजयमेरु  अजमेर के संरक्षक अशोक छाजेड़ व संरक्षक कमल गंगवाल ने बताया कि आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चाचियावास में शाला प्रधान श्रीमती कमलेश वैष्णव की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम आयोजित कर स्कूल के 50 नन्हे बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए। साथ ही उपस्थित स्कूल स्टाफ व बच्चों को विश्वास दिलाया कि भविष्य में भी वह सामाजिक कार्य के तहत सेवा कार्य करेंगे।
केंद्र के अध्यक्ष गजेंद्र पंचोली व सचिव विजय पांड्या ने बताया कि सामाजिक सरोकार के उद्देश्य के तहत संस्था द्वारा समय-समय पर सामाजिक कार्य किए जाते हैं  , उसी कड़ी में आज उपरोक्त आयोजित कार्यक्रम किया गया संस्था का हमेशा उद्देश्य जरूरतमंदों की सेवा करना ही है। उपरोक्त कार्यक्रम में अशोक छाजेड़,कमल गंगवाल, गजेंद्र पंचोली ,विजय पांड्या, राजकुमार गर्ग, शाहिना थामस ,राज सुमित्रा, जय श्री, छाया गौड ,राजेंद्र सिंह राठौड़,देवर्ष गंगवाल आदि उपस्थित थे
विजय पांड्या
सचिव
9783933641
error: Content is protected !!