15 से 45 वर्ष की महिलाओं के लिए सिलाई प्रशिक्षण तथा फूड प्रिजर्वेशन प्रशिक्षण मणिपुंज सेवा-संस्थान बी.के.कौल नगर अजमेर में प्रारम्भ किया गया है ।
प्रशिक्षित महिलाओं को भारत सरकार – जन शिक्षण संस्थान तथा मणिपुंज सेवा-संस्थान द्वारा प्रमाण-पत्र दिये जायेंगे । महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने एव॔ परिवार की आर्थिक स्थिति सुधार हेतु अवश्य लाभ लेवें ।
सिलाई प्रशिक्षण के लिए 240 घंटे तथा फूड प्रिजर्वेशन हेतु 180 घंटे उपस्थिति अनिवार्य होगी । (बायोमैट्रिक) अंगूठा लगाकर तथा हस्ताक्षर से उपस्थिति दर्ज की जायेगी । प्रशिक्षण समय 11.00 बजे से 03.00 बजे तक रहेगा । योग्य शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा ।
नोट :- फार्म भरने के लिए दो पासपोर्ट साइज फोटो तथा आधार कार्ड की दो प्रतियों के साथ Rs.200/= फीस सरकार में जमा होगी ।
-: संचालक :-
प्रेमलता जैन (संस्थापिका)
सत्येंद्र कुमार (संचालक)
मोबाइल – 9625290500
7018494700