अजमेर। निलंबित एसपी राजेश मीणा के बिचोलिये रामदेव ठठेरा की अंतरिम जमानत याचिका पर सोमवार को जिला अदालत में बहस हुईं। अदालत ने दोनों पक्षों को सुनकर निर्णय कल तक के लिए सुरक्षित रख लिया। ठठेरा ने अदालत से अपनी भाभी की मृत्यु के बाद के रस्मो रिवाज में शामिल होने के लिए जमानत मांगी है। अदालत के आदेश पर 17 जनवरी तक की न्यायिक हिरासत में चल रहे ठठेरा के वकील जिनेश सोनी ने शनिवार को अदालत में अंतरिम जमानत याचिका पेश की थी। बहस के दौरान एसीबी का तर्क था कि आरोपी को यदि जमानत दी गई तो वह इस मामले में जांच और गवाहों को प्रभावित कर सकता है, इसलिए उसे जमानत ना दी जाए। दोनों पक्षों की बहस सुनाने के बाद अदालत ने अपना निर्णय सुरक्षित रखा है। अदालत इस मामले में अपना फैसला मंगलवार को सुनाएगी।
