मुंबई में खुला भारत का पहला ‘माश्ज’ स्टोर

  • रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड के साथ साझेदारी में लॉन्च हुआ ‘माश्ज’ का फ्लैगशिप स्टोर

मुंबई, 3 फरवरी 2025 – प्रसिद्ध पेरिसियन फैशन ब्रांड ‘माश्ज’ ने भारत में अपना पहला फ्लैगशिप स्टोर लॉन्च किया है। रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड (आरबीएल) के साथ साझेदारी में जियो वर्ल्ड ड्राइव, मुंबई में खोला गया यह स्टोर माश्ज की भारतीय बाजार में उपस्थिति को मजबूत करेगा।
माश्ज की स्थापना जूडिथ मिलग्रोम ने 1998 में की थी। यह ब्रांड ग्लैमर, सहजता और आधुनिकता को जोड़कर महिलाओं के लिए एक खास पहचान बना चुका है। माश्ज स्टोर का डिज़ाइन इस तरह बनाया गया है कि यह ग्राहकों को घर जैसा एहसास कराए, जहां कपड़े और एक्सेसरीज़ की बोल्ड और अनूठी स्टाइल खुलकर नजर आए।
संस्थापक जूडिथ मिलग्रोम ने कहा, “भारत की समृद्ध परंपरा और आधुनिकता प्रेरणादायक है। यह स्टोर हमें भारतीय फैशन प्रेमियों से जोड़ने का अवसर देगा।” माश्ज के इस भव्य उद्घाटन के अवसर पर स्प्रिंग-समर 2025 कलेक्शन – “ग्लैम ऑफिस: फ्रॉम पेरिस टू मिलान” भी पेश किया गया।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!